अपनी बायोपिक में खुद काम करना चाहते हैं विराट कोहली, रखी ये शर्त
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान में तो अपनी बल्लेबाजी से फैंस की नजरों में पहले ही स्टार बन चुके हैं। अब लगता है कि वह बॉलीवुड में भी अपना सफर शुरु करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दरअसल हाल ही में विराट ने कहा है कि वह अपनी बायोपिक में खुद काम करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, इसी के साथ उन्होंने एक शर्त भी रख दी है।
विराट कोहली ने रखी ये शर्त
हाल ही में विराट ने भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के साथ इंस्टाग्राम लाइव वीडियो सेशन में कई अहम बातों का जिक्र किया। यहां उन्होंने बताया कि वह अपनी बायोपिक में जरूर काम करना चाहेंगे। इसके लिए उनकी केवल यही शर्त है कि इस फिल्म में उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी काम करेंगी। उन्होंने आगे कहा कि वह आज जिस तरह के इंसान हैं उसका पूरा श्रेय अनुष्का को ही जाता है।
लोगों को मेरे बारे में गलत धारणा- कोहली
सुनील छेत्री ने कहा कि उनको लगता है कोहली अपने किरदार को बखूबी पर्दे पर उतार पाएंगे। इस पर विराट ने कहा, "मेरे बारे में लोगों को लोगों को गलत धारणा है कि मैं एक्टिंग भी कर सकता हूं। मैं फुटबॉल भी खेल सकता हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मुझे इंडियन सुपर लीग में चुना जाएगा।" उन्होंने आगे कहा, "मैं कैमरे का सामना कर सकता हूं, लेकिन उसे एक्टिंग करना नहीं कहा जा सकता।"
विराट ने कभी नहीं किया अनुष्का को प्रपोज
विराट ने बताया कि उन्होंने कभी अनुष्का को प्रपोज नहीं किया। छेत्री ने जब उनसे इस पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, "जब आप किसी से प्यार करते हैं और जिंदगी उनके साथ बिताना चाहते हैं तो आपको वेलेंटाइन्स डे जैसे दिनों की जरुरत नहीं होती।" उन्होंने आगे कहा, "यह स्वाभाविक था। हमें कभी प्रपोज करने की या औपचारिकता निभाने की जरूरत ही नहीं पड़ी।" विराट ने बताया कि वे दोनों जानते थे कि उन्हें शादी करनी है।
बेहद शानदार थी अनुष्का और विराट की शादी
गौरतलब है कि विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर, 2017 में एक दूसरे का साथ सात फेरे लिए थे। इनकी आयोजन इलटी में किया गया था। इस निजी समारोह नें केवल दोनों के परिवार वाले और कुछ बेहद करीबी दोस्त ही शामिल किए गए थे। इसके बाद दोनों ने दिल्ली और मुंबई में शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। शादी बेशक बहुत साधारण रही हो, लेकिन रिसेप्शन में बॉलीवुड लगभग सभी हस्तियों को शामिल किया गया था।