Page Loader
कॉमेडियन वीर दास का शो 'लैंडिंग' 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगा
वीर दास का शो नेटफ्लिक्स पर आएगा (तस्वीर- इंस्टाग्राम/@virdas)

कॉमेडियन वीर दास का शो 'लैंडिंग' 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगा

Dec 14, 2022
12:23 pm

क्या है खबर?

जाने-माने कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनका शो 'लैंडिंग' 26 दिसंबर को दिग्गज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा। वीर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस शो के प्रीमियर की घोषणा की है। उन्होंने शो का पोस्टर शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं अपने नए कॉमेडी स्पेशल के साथ नेटफ्लिक्स पर आपसे मिलूंगा। मुझे आशा है कि आप इसे देखेंगे और अपने प्लेलिस्ट की सूची में जोड़ेंगे।'

निर्देशन

वीर ने ही किया शो का निर्देशन

इस शो का निर्देशन वीर ने ही किया है, जबकि इसे रॉटन साइंस और मैथ्यू वॉन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। यह शो स्वतंत्रता, दुनिया की यात्रा और एक नागरिक के रूप में उसके सफर को दर्शाता है। इस स्टैंड-अप शो के लिए वीर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "इस स्पेशल शो के साथ साल का अंत करना रोमांचक है। हमें न्यूयॉर्क में इसकी रिकॉर्डिंग करते हुए बहुत अच्छा लगा। मैं इसे दुनिया को दिखाने के लिए उत्सुक हूं।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

वीर दास ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी