Page Loader
विद्युत जामवाल का अनबन के चलते 'कमांडो' वेब सीरीज से कटा पत्ता? निर्देशक ने दी सफाई 
क्यों विद्युत जामवाल नहीं हैं 'कमांडो' वेब सीरीज का हिस्सा? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@mevidyutjammwal)

विद्युत जामवाल का अनबन के चलते 'कमांडो' वेब सीरीज से कटा पत्ता? निर्देशक ने दी सफाई 

लेखन मेघा
Aug 12, 2023
02:24 pm

क्या है खबर?

विद्युत जामवाल की लोकप्रिय एक्शन फ्रैंचाइजी फिल्म 'कमांडो' की अभी तक 3 किस्त आई हैं। इन सभी फिल्मों में विद्युत कैप्टन करणवीर सिंह डोगरा की भूमिका में दिखे थे। हालांकि, अब इस फ्रैंचाइजी को वेब सीरीज में तब्दील कर रिलीज किया गया है, लेकिन इसमें विद्युत के बजाय प्रेम परीजा नजर आए हैं। हाल ही में फिल्म निर्माता-निर्देशक विपुल शाह और अदा शर्मा ने विद्युत के फिल्म का हिस्सा न होने और उनके साथ अनबन होने पर चुप्पी तोड़ी है।

बयान

विद्युत को भूलकर ही बनेगा नया कमांडो- विपुल

'कमांडो' वेब सीरीज के निर्माता और निर्देशक विपुल ने ही 'कमांडो' फिल्म की तीनों किस्तों का निर्माण किया है। हाल ही में न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान विद्युत के सीरीज का हिस्सा न होने पर विपुल ने कहा, "अगर आप एक नया कमांडो बनाना चाहते हैं तो आपको विद्युत को भूलना होगा।" उनका कहना है कि अगर वो विद्युत को नहीं भूल सकता तो प्रेम या कोई नया कमांडो नहीं बना सकते, जो विद्युत से एकदम अलग हो।

बयान

विद्युत के साथ कोई समस्या होने के किया इनकार

इस दौरान विपुल ने यह भी साफ किया कि विद्युत को वेब सीरीज का हिस्सा ने बनाने मतलब यह नहीं है कि उनकी अभिनेता के साथ कोई अनबन या समस्या है। उनका कहना है कि अगर वह किसी नए सितारे के साथ 'कमांडो' बना रहे हैं तो उन्हें उस सितारे को तैयार करना है और यह भूलना होगा कि इस किरदार को कभी विद्युत ने भी निभाया था। विपुल का मानना है कि आगे बढ़ने का यही एकमात्र तरीका है।

बयान

अदा ने की नए 'कमांडो' की तारीफ

इस दौरान अदा ने विद्युत को लेकर कहा कि उन्हें शूटिंग के दौरान अभिनेता की याद नहीं आई। उन्होंने कहा, "अगर आपको किसी की याद आती है तो आप फोन करके उनसे बात कर सकते हैं।" अभिनेत्री विद्युत के साथ दोबारा स्क्रीन साझा न कर पाने का अफसोस करने के बजाय प्रेम के लॉन्च होने से खुश हैं। उन्होंने बताया कि प्रेम ने कमाल का एक्शन किया है और वह उनसे जुड़ी सकारात्मकता को बर्बाद नहीं करना चाहती हैं।

बयान

फिल्म से अलग है OTT की दुनिया का 'कमांडो'

विपुल का यह भी कहना है कि वह इस बार 'कमांडो' को OTT पर सीरीज की तरह लेकर आए हैं, जिसने भी उन्हें एक नया चेहरा लाने के लिए प्रेरित किया। उनका कहना है कि वह OTT की दुनिया के लिए एक बहुत ही अलग तरह का कमांडो लाना चाहते थे। शो देखने के बाद लोगों को एहसास होगा कि यह फिल्मों से काफी अलग है। हालांकि, यह मूल रूप से अपने राष्ट्र की रक्षा करने के बारे में है।

जानकारी

कहां देख सकते हैं सीरीज

विपुल और अदा 'द केरल स्टोरी' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद इस एक्शन से भरपूर वेब सीरीज 'कमांडो' के लिए साथ आए हैं। यह सीरीज 11 अगस्त को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। विद्युत अब फिल्म 'शेर सिंह राणा' में नजर आएंगे।