
विपुल अमृतलाल शाह की 'कमांडो' का टीजर जारी, अदा शर्मा का भी दिखा धांसू अवतार
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता विपुल अमृतलाल शाह मौजूदा वक्त में अपनी आगामी वेब सीरीज 'कमांडो' को लेकर सुर्खियों में हैं।
अब निर्माताओं ने 24 जुलाई (सोमवार) को 'कमांडो' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें जबरदस्त ट्वविस्ट देखने को मिल रहा है। 'कमांडो' का टीजर एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है।
इसमें विद्युत जामवाल की जगह प्रेम परीजा दमदार एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं, वहीं 'द केरल स्टोरी' फेम अदा शर्मा भी एक्शन करती दिखाई दे रही हैं।
कमांडो
डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा प्रीमियर
'कमांडो' का प्रीमियर डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा। हालांकि, अभी निर्माताओं ने इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं किया है।
OTT प्लेटफॉर्म ने ट्विटर पर 'कमांडो' का टीजर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमारे नए कमांडो के साथ एक्शन, रोमांच और रोमांच का अनावरण।'
इस सीरीज के जरिए प्रेम OTT की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं।
वो 'बाटला हाउस' और 'सत्यमेव जयते 2' में एक सहायक निर्देशक के रुप में काम कर चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Unveiling action, adventure & thrill with our new 'Commando' 🪖#HotstarSpecials #Commando coming soon!#CommandoOnHotstar#VipulAmrutlalShah @Aashin_A_Shah @sunshinepicture #PremParrijaa @adah_sharma pic.twitter.com/vs0ihQTo2r
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) July 24, 2023