
#MeToo: आलोक नाथ मामले में 20 साल बाद होगा विनता नंदा का मेडिकल टेस्ट
क्या है खबर?
कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस ने रेप के आरोप में एक्टर आलोक नाथ के खिलाफ केस दर्ज किया था।
आलोक नाथ पर लेखिका और निर्माता विनता नंदा से रेप करने का आरोप है।
#MeToo के तहत विनता ने आलोक नाथ पर आरोप लगाए थे कि टीवी शो तारा की शूटिंग के समय आलोक नाथ ने उनके साथ रेप किया था।
अब घटना के 20 साल से ज्यादा समय के बाद पुलिस ने विनता को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया है।
बयान
विनता बोलीं, सारी चीजें दोबारा मुझपर आ गईं
एक कार्यक्रम के दौरान विनता ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि मुझे लगता है कि इस केस में ज्यादा प्रगति नहीं हुई है। अब केस दर्ज करने के बाद सारी चीजें दोबारा मुझ पर आ गई हैं।
उन्होंने कहा, "अब मुझे मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है, वो भी 20 साल बाद, मैंने अखबार में देखा जहां उन्होंने कहा था कि मुझे मेडिकल चेपअप से गुजरना पड़ेगा। इसके बाद ही केस आगे बढ़ पाएगा।"
मामला
क्या है पूरा मामला?
विनता नंदा ने #MeToo अभियान के तहत एक फेसबुक पोस्ट लिखकर अपने साथ हुए उत्पीड़न की कहानी बताई थी।
उन्होंने लिखा था कि, 1994 में आलोक नाथ ने उनका रेप किया था। उस वक्त वो टीवी के नंबर वन शो 'तारा' को प्रोड्यूस कर रही थी।
विनता ने आगे लिखा था कि, आलोक नाथ ने घर छोड़ने के बहाने लिफ्ट देकर उन्हें शराब पिलाई और उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।
हालांकि आलोक नाथ ने इन आरोपों को झूठ बताया है।
कार्रवाई
CINTAA ने किया आलोक नाथ को निष्कासित
रेप के आरोप लगने के बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने आलोक नाथ को संगठन से निष्कासित कर दिया था।
वहीं दूसरे सिनेमा संगठन इस हफ्ते आलोक नाथ पर फैसला करेंगे।
इंडियन फिल्म एडं टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने बताया कि उनके पास विनता नंदा का मामला आया है और वो इस पर विचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आलोक नाथ के मामले में एक सप्ताह में फैसला कर लिया जायेगा।