LOADING...
रणवीर सिंह की फिल्म 'डॉन 3' से जुड़े विक्रांत मैसी, खूंखार विलेन बन मचाएंगे धमाल
रणवीर सिंह की 'डॉन 3' से जुड़े विक्रांत मैसी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vikrantmassey)

रणवीर सिंह की फिल्म 'डॉन 3' से जुड़े विक्रांत मैसी, खूंखार विलेन बन मचाएंगे धमाल

Jan 29, 2025
03:48 pm

क्या है खबर?

जब से फरहान अख्तर की सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'डॉन' की तीसरी किस्त 'डॉन 3' का ऐलान हुआ है, यह लगातार चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 'डॉन 3' में अभिनेता रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, वहीं इस फिल्म में कियारा आडवाणी उनकी जोड़ीदार होंगी। अब खबर आ रही है कि 'डॉन 3' की स्टार कास्ट में अभिनेता विक्रांत मैसी भी शामिल हो गए हैं।

रिपोर्ट

निर्माताओं ने विक्रांत से किया संपर्क

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, विक्रांत फिल्म 'डॉन 3' में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। वह खूंखार विलेन बन तहलका मचाने को तैयार हैं। कहा जा रहा है कि हाल ही में फरहान ने विक्रांत से 'डॉन 3' में विलेन का किरदार निभाने के लिए संपर्क किया है। अभिनेता को भी फिल्म की कहानी पसंद आ गई है और उन्होंने इसके लिए हामी भी भर दी है। इससे पहले इस फिल्म से इमरान हाशमी का नाम जुड़ा था।

 फ्रैंचाइजी 

अमिताभ बच्चन के साथ बना था 'डॉन' का मूल संस्करण

'डॉन' का मूल संस्करण 1978 में आया था, जिसमें अमिताभ बच्चन ने 'डॉन' की भूमिका निभाई थी और उनके साथ जीनत अमान मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। इसके बाद 2006 में फरहान ने शाहरुख के साथ 'डॉन' का रीमेक बनाया, जिसमें प्रियंका, अर्जुन रामपाल, बोमन ईरानी और करीना कपूर शामिल थे। साल 2011 में फिल्म का दूसरा भाग दर्शकों के बीच आया तो अब 13 साल बाद फिल्म की तीसरी किस्त आने के लिए तैयार है।