
विक्रांत मैसी की फिल्म 'ब्लैकआउट' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जानिए कब और देख सकेंगे
क्या है खबर?
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म '12वीं फेल' की सफलता के बाद अब अभिनेता विक्रांत मैसी फिल्म 'ब्लैकआउट' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान देवांग शशिन भावसार ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
इस फिल्म में मौनी रॉय और सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अब 'ब्लैकआउट' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
आइए जानते हैं इस फिल्म को आप कहां और कब देख सकते हैं।
ब्लैक आउट
कल रिलीज होगा फिल्म का टीजर
'ब्लैकआउट' का प्रीमियर 7 जून, 2024 को OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर होगा। फिल्म का टीजर कल (21 मई) सुबह 10 बजे आएगा।
जियो स्टूडियो ने लिखा, 'इनकी जिंदगी की समस्याएं खत्म ही नहीं होती, कल टीजर में थोड़ी बहुत समस्याएं आप भी देख लें।'
फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें विक्रांत, सुनील और मौनी की झलक दिख रही है।
करण सोनावणे और सौरभ घाडगे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Inki life ke problems khatam hi nahi hote, kal Teaser me thode bahot problems aap bhi dekh lena 🙏🏽#BlackoutTeaser Out Tomorrow at 10 am!
— Jio Studios (@jiostudios) May 20, 2024
Streaming on June 7th on #JioCinema@VikrantMassey @Roymouni @WhoSunilGrover @focusedindian @SaurabhGhadge17 #JyotiDeshpande @nirajkothari… pic.twitter.com/D9CmkwcsNX