
विक्रांत मैसी '12वीं फेल' की स्क्रिप्ट पढ़कर लगे थे रोने, कहा- कभी नहीं सुनी ऐसी कहानी
क्या है खबर?
अभिनेता विक्रांत मैसी कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं तो इन दिनों अपनी फिल्म '12वीं फेल' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म '12वीं फेल' में UPSC की तैयारी की झलक देखने को मिलेगी, जिसको लेकर प्रशंसक भी काफी उत्सुक हैं।
अब हाल ही में विक्रांत ने फिल्म के बारे में बात की और बताया कि वह इसकी स्क्रिप्ट को पढ़कर फूट-फूटकर रोने लगे थे।
वजह
15-20 मिनट तक रोए थे अभिनेता
एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने बताया कि वह चोपड़ा की फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं, लेकिन इसकी स्क्रिप्ट पढ़कर उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।
उन्होंने कहा, "जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं 15-20 मिनट तक बहुत रोया क्योंकि मैंने ऐसी शानदार कहानी कभी नहीं सुनी, देखी या यहां तक कि मुझे पता तक नहीं थी।"
विक्रांत कहते हैं कि वह इस कहानी से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने इसमें खुद को पाया।
प्रेरित
IPS अधिकारी से प्रेरित हुए विक्रांत
'12वीं फेल' की कहानी IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है।
ऐसे में शर्मा के बारे में बात करते हुए विक्रांत कहते हैं कि उनके जीवन में बहुत सारी चीजें हुईं। कभी-कभी विश्वास नहीं होता है कि इतनी सारी कठिनाइयों के बावजूद भी एक आदमी इतना कुछ कैसे सहन कर सकता है।
विक्रांत ने कहा कि बहुत सी कठिनाइयों का सामना करने के बाद भी शर्मा अपने जीवन में सफल हुए, इसलिए वह उनसे काफी प्रेरित हैं।
कहानी
इस दिन रिलीज होगी '12वीं फेल'
विक्रांत की यह फिल्म उन लाखों छात्रों के संघर्ष पर आधारित है जो UPSC की प्रवेश परीक्षा देते हैं।
यह असफलता मिलने पर हिम्मत न हारने और फिर से अपने पैरों पर खड़े होने का जज्बा दिखाएगी।
'12वीं फेल' अनुराग ठाकुर के इसी नाम से लिखे गए उपन्यास पर आधारित है। इसमें 12वीं फेल शर्मा के IPS अधिकारी बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा।
यह फिल्म 27 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।
बॉक्स ऑफिस
इन फिल्मों से होगी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर
'12वीं फेल' के साथ कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' भी 27 अक्टूबर को ही सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा रही है। ऐसे में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
इसके अलावा रामलीली की पृष्ठभूमि पर आधारित 'मंडली' और श्याम बेनेगल की फिल्म 'मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन' भी उसी दिन रिलीज हो रही है।
पहले मृणाल ठाकुर की फिल्म 'आंख मिचौली' भी इसी दिन आने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज 3 नवंबर को तय हुई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' में 22 दिसंबर को भिड़ंत होगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' और 'मैरी क्रिसमस' में भी 8 दिसंबर को टक्कर होगी। 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की 'एनिमल' और विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' टकराएंगी।
पोल