
विक्रांत मैसी की 'ब्लैकआउट' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे फिल्म
क्या है खबर?
विक्रांत मैसी पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'ब्लैकआउट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान देवांग शशिन भावसार ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
अब निर्माताओं ने 'ब्लैकआउट' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो कॉमेडी और सस्पेंस के साथ-साथ हॉरर से भरपूर है।
मौनी रॉय और सुनील ग्रोवर भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे, जिनकी झलक ट्रेलर में साफ दिख रही है।
ब्लैकआउट
जियो सिनेमा पर होगा फिल्म का प्रीमियर
'ब्लैकआउट' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधा OTT पर रिलीज होगी। इस फिल्म का प्रीमियर 7 जून, 2024 को OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर होगा।
करण सोनावणे और सौरभ घाडगे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। ज्योति देशपांडे इस फिल्म की निर्माता है।
'ब्लैकआउट' के बाद विक्रांत 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे, जिसकी कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है।
यह फिल्म 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
VIKRANT MASSEY - MOUNI ROY - SUNIL GROVER: ‘BLACKOUT’ TRAILER OUT NOW… #JioCinema announces the premiere of #BlackOut - a crime-thriller film starring #VikrantMassey - on 7 June 2024.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 30, 2024
🔗: https://t.co/zcEsF8llxA#BlackOut also features #MouniRoy and #SunilGrover.
Directed by… pic.twitter.com/w6fgLOmd0y