बॉलीवुड पार्टियों में ड्रग्स के इस्तेमाल पर विक्रम भट्ट बोले- पूरी दुनिया करती है सेवन
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान सामने आए ड्रग एंगल में रिया चक्रवर्ती के गिरफ्तार होने के बाद इन दिनों हर जगह सिर्फ बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल पर चर्चा चल रही है। सभी हस्तियों ने इसी सिलसिले में सवाल किए जा रहे हैं।
हालांकि, अब बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट ने भी बॉलीवुड में ड्रग्स का इस्तेमाल किए जाने पर खुलकर बात की है।
बॉलीवुड पार्टियां
20 साल से बॉलीवुड पार्टियों का हिस्सा नहीं बने विक्रम भट्ट
नवभारत टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में विक्रम भट्ट ने कहा कि उन्होंने 20 साल पहले ही बॉलीवुड पार्टियों में जाना छोड़ दिया था।
उन्होंने कहा, "मैं जब शराब और सिगरेट पीता था तब मुझे यह पार्टियां बहुत अच्छी लगती थी, लेकिन मैंने 20 साल पहले सिगरेट-शराब छोड़ दी। इसलिए अब मैं इस पार्टियों का हिस्सा भी नहीं होता।"
उन्होंने कहा, "मैंने अपनी बेटी को भी हमेशा सिगरेट और नशे से दूर रहने के लिए कहा है।"
मनगढंत
ड्रग्स वाली ट्रे के बयान को बताया मनगढंत
पार्टियों में ड्रग्स वाली ट्रे घूमाए जाने वाले बयान को लेकर भट्ट ने कहा, "मैं बहुत बड़ी-बड़ी पार्टियों का हिस्सा रहा हूं। लेकिन मैंने कभी ऐसी कोई पार्टी नहीं देखी जहां मेहमानों के बीच ड्रग्स वाली ट्रे घुमाई जाती हो।"
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ लोगों द्वारा बनाई गई मनगढंत कहानियां हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने दावा किया था कि बॉलीवुड पार्टियों में बुलाकर ट्रे में ड्रग्स ऑफर किए जाते हैं।
ड्रग्स
पूरी दुनिया में होता है ड्रग्स का इस्तेमाल
विक्रम भट्ट ने कहा कि ड्रग्स का सेवन सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में होता है।
उन्होंने कहा, "यह सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री तक सीमित होता तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जरूरत ही नहीं होती। सरकार ने अगर इस एजेंसी को बनाया है तो यह साफतौर पर जाहिर है कि यह मामला बहुत बड़ा फैला हुआ है।"
विक्रम ने कहा कि कई ऐसे अमीर लोग हैं जो इंडस्ट्री से नहीं है और ड्रग्स पर पैसे उड़ाते हैं।
गिरफ्तारी
20 से ज्यादा लोग हो चुके हैं ड्रग्स मामले में गिरफ्तार
गौरतलब है कि सुशांत की मौत की जांच करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने ड्रग्स मामला आया था। जिसके बाद इसमें NCB ने भी अपनी जांच शुरु कर दी।
हाल ही में खबर आई है कि रिया चक्रवर्ती ने अपनी पूछताछ के दौरान NCB को हिन्दी सिनेमा की 25 ए-लिस्टर हस्तियों के नाम बताए हैं, जो ड्रग्स मामले में शामिल हैं।
अब तक ड्रग्स केस में रिया सहित 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।