'राज' के सेट पर भिड़ गए थे बिपाशा बासु और डिनो मोरिया, विक्रम भट्ट का खुलासा
आज भले ही बिपाशा बासु अपने पति करण सिंह ग्रोवर और बेटी के साथ एक खुशहाल पारिवारिक जिंदगी बिता रही हों, लेकिन एक वक्त था, जब बिपाशा और अभिनेता डिनो मोरिया के अफेयर की खबरों से गपश्प गली गुलजार रहती थी। अब एक बार फिर दोनों के अफेयर पर चर्चा शुरू हो गई है और इसे चर्चा में लाने वाले हैं निर्देशक विक्रम भट्ट, जिन्होंने हाल ही में उनसे जुड़े कुछ खुलासे किए।
रो रही थीं बिपाशा
डिनो और बिपाशा राज के गाने 'मैं अगर सामने' की शूटिंग कर रहे थे, तो वे लगातार झगड़ रहे थे। न्यूज 18 से निर्देशक ने कहा, "जब 'अपनी शादी के दिन अब दूर नहीं है' लाइन बजाई गई तो बिपाशा और डिनो खूब झगड़ रहे थे। इस दौरान बिपाशा रो रही थीं और डिनो भी काफी दुखी थे। आखिरकार मुझे इस लड़ाई के बीच में आना पड़ा और फिर किसी तरह दोनों को शूट करने के लिए राजी किया।"
फिल्म के बाद अलग हो गए थे बिपाशा-डिनो
विक्रम ने खुलासा किया कि उस समय डिनो और बिपाशा का रिश्ता टूट रहा था। वह बोले, "उनकी लड़ाई से फिल्म की शूटिंग प्रभावित हो रही थी, इसलिए मैंने उन्हें बहस न करने की सलाह दी। फिर हमने साथ में लंच किया। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं, जो उनके निजी जीवन में दखल देता, इसलिए मुझे नहीं पता कि उनके बीच हुआ क्या था, पर हां इस फिल्म के बाद दोनों अलग हो गए थे।"
2002 में रिलीज हुई थी राज
बता दें कि 'राज' 2002 में रिलीज हुई थी। विक्रम ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली थी, वहीं महेश भट्ट ने इस फिल्म की कहानी लिखी थी और मुकेश भट्ट फिल्म के निर्माता थे। 'राज' में डिनो और बिपाशा के बीच ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। उनके अभिनय में भी उनके ऑफस्क्रीन रोमांस की झलक दिखाई देती थी। 5 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ रुपये कमाए थे।
डिनो से कहां मिली थीं बिपाशा?
बात करें डिनो और बिपाशा के रिश्ते की तो वे एक समय सीरियस रिलेशनशिप में थे। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मॉडलिंग के दिनों में हुई थी। उनका ब्रेकअप हुआ तो बिपाशा का नाम जॉन अब्राहम के साथ जुड़ने लगा और जॉन को ही उनके ब्रेकअप का जिम्मेदार ठहराया गया। हालांकि, इसे डिनो ने अफवाह बताया था। उनके मुताबिक, जॉन के उनकी जिंदगी में आने से 1 साल पहले ही बिपाशा संग उनका रिश्ता टूट चुका था।