क्या 'बिग बॉस 13' में मास्टरमाइंड विकास गुप्ता की जल्द होगी एंट्री?
टेलीविज़न रियलिटी शो 'बिग बॉस' के मेकर्स 13वें सीज़न को दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शो में इस बार फॉर्मेट को बदला गया है। अब तक 'बिग बॉस 13' में कई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो चुकी हैं। वहीं, पिछले हफ्ते देवोलीना भट्टाचार्जी, मेडिकल कारणों की वजह से बाहर हुई हैं। अब खबरें हैं कि 'बिग बॉस' के घर में देवोलीना की जगह 'बिग बॉस 11' के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता एंट्री लेने के लिए तैयार हैं।
'बिग बॉस 13' में एंट्री लेंगे विकास- सोर्स
सोर्स के मुताबिक, विकास, देवोलीना की जगह 'बिग बॉस 13' में एंट्री लेंगे। विकास इस हफ्ते के सलमान खान के वीकेंड के वार से पहले ही एंट्री ले सकते हैं। काफी संभावनाएं हैं कि विकास, गुरुवार के एपिसोड से शो में नज़र आएंगे। हालांकि, यह साफ नहीं है कि विकास, 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट्स के साथ कॉम्पीटीशन का हिस्सा होंगे या नहीं, इसका खुलासा एपिसोड के प्रसारित होने के बाद ही होगा!
'बिग बॉस 11' के सेकेंड रनर अप थे विकास
विकास की बात करें तो वह साल 2017 में प्रसारित हुए 'बिग बॉस 11' का हिस्सा रहे थे। उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें 'मास्टरमाइंड' का खिताब दिया गया था। विकास, 'बिग बॉस 11' के सेकेंड रनर अप भी रहे थे। अब देखने वाली बात होगी कि विकास, 'बिग बॉस 13' मेें किस तरह का तड़का लगाते हैं। माना जा रहा है कि विकास के आने से शो के प्रतिभागियों के लिए मुकाबला कड़ा होने वाला है।
रश्मि को प्रपोज करेंगे अरहान- रिपोर्ट्स
वहीं, 'बिग बॉस 13' की बात करें तो एक बार फिर शो में शेफाली बग्गा और अरहान खान की एंट्री हुई है। इसके अलावा विशाल की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली भी शो का हिस्सा बनी हैं। अरहान की एंट्री के बाद संभावनाएं ये भी हैं कि हो सकता है कि नेशनल टेलीविज़न में वह रश्मि देसाई को प्रपोज करें। अरहान ने खुद कहा था कि वह शो में वापस जाकर रश्मि को उनके बारे में अपनी फीलिंग्स बताना चाहते हैं।
पांच हफ्तों के लिए बढ़ाया गया 'बिग बॉस 13'
शो की बढ़ती TRP को देखते हुए 'बिग बॉस 13' के मेकर्स द्वारा मौजूदा सीज़न को पांच हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है। पहले सीज़न का प्रसारण अगले साल जनवरी तक होना था, लेकिन अब इसका फिनाले फरवरी, 2020 में होगा। शो को पांच हफ्ते बढ़ाने के बाद सलमान की फीस में भी इजाफा किया गया है। बढ़े हुए पांच हफ्तों के लिए सलमान को हर हफ्ते 15 करोड़ दिए जाएंगे, पहले अभिनेता को 13 करोड़ दिए जाते थे।