सुजॉय घोष की 'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आ सकते हैं विजय वर्मा
अभिनेता विजय वर्मा हाल में दिग्गज अभिनेत्री आलिया भट्ट के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म 'डार्लिंग्स' में नजर आए हैं। फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसमें उनके प्रदर्शन को सराहा गया है। अब ऐसी चर्चा है कि वह सुजॉय घोष की एंथोलॉजी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आ सकते हैं। इस प्रोजेक्ट के निर्माण का जिम्मा रॉनी स्क्रूवाला, आशी दुआ और नेटफ्लिक्स ने संभाला है।
फीमेल लीड किरदार के लिए चल रही है कास्टिंग
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्ममेकर सुजॉय की 'लस्ट स्टोरीज 2' में विजय अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं। इसमें फीमेल लीड किरदार के लिए कास्टिंग की प्रक्रिया चल रही है। उम्मीद है कि जल्द इस प्रोजेक्ट के लिए किसी अभिनेत्री का नाम सामने आएगा। इस फिल्म के साथ विजय का नाम जुड़ना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। अब देखना है कि कब वह आधिकारिक तौर पर 'लस्ट स्टोरीज 2' से जुड़ते हैं।
कब शुरू होगी इस प्रोजेक्ट की शूटिंग?
'लस्ट स्टोरीज 2' में विजय अनोखे अवतार में दर्शकों से रूबरू होंगे। उन्हें पहले कभी इस तरह के किरदार में नहीं देखा गया है। सुजॉय और विजय इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। कहा जा रहा है कि जब एक बार फीमेल लीड कलाकार की कास्टिंग पूरी हो जाएगी, तो मेकर्स इस एंथोलॉजी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि विजय और सुजॉय पहले ही 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' में साथ काम कर चुके हैं।
'लस्ट स्टोरीज 2' के बाकी सेगमेंट पर काम कर रहे ये कलाकार
हाल ही में बताया गया था कि फिल्ममेकर आर बाल्की ने 'लस्ट स्टोरीज 2' के अपने हिस्से के लिए मृणाल ठाकुर, अंगद बेदी और नीना गुप्ता को कास्ट कर लिया है। काजोल अमित रवींद्रनाथ शर्मा की फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। वहीं, कोंकणा सेन शर्मा ने अपने सेगमेंट के लिए तिलोत्तमा शोम और अमृता सुभाष को टीम में शामिल किया है। इस प्रकार देखा जाए तो एक बार फिर यह प्रोजेक्ट मल्टी स्टारर होगा।
2018 में नेटफ्लिक्स पर आई थी 'लस्ट स्टोरीज'
'लस्ट स्टोरीज' को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। यह एंथोलॉजी 2018 में नेटफ्लिक्स पर आई थी। यह 2013 में रिलीज हुई 'बॉम्बे टॉकीज' की दूसरी कड़ी थी। 'लस्ट स्टोरीज' ने अपने बोल्ड कंटेंट के कारण अधिकांश दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया था। इसमें कियारा आडवाणी, राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर और जोया अख्तर नजर आई थीं। इसे मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी ने मिलकर निर्देशित किया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
विजय ने अपने करियर में कई दमदार किरदार निभाए हैं। उन्हें जोया की 'गली बॉय' और 'मिर्जापुर' के लिए दर्शकों की खूब वाहवाही मिली थी। उन्होंने 'बागी 3' और 'सुपर 30' जैसी यादगार फिल्मों में भी अभिनय किया है।