
थलपति विजय की फिल्म 'वारिसु' ने 7 दिन में पार किया 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा
क्या है खबर?
रश्मिका मंदाना और थलापति विजय की 'वरिसु' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
फिल्म ने केवल सात दिनों में दुनियाभर में 210 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। ऐसे में अब यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई।
इस खबर की पुष्टि करते हुए निर्माताओं ने ट्विटर पर लिखा, 'ट्रिपल आह को 7 दिनों में आपका प्यार मिला। 210 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।'
वरिसु
हिंदी में भी रिलीज हुई है 'वारिसु'
'वारिसु' 13 जनवरी, 2023 को हिंदी समेत अन्य भाषाओं में रिलीज हुई थी, जो एक फैमिली मसाला एंटरटेनर फिल्म है।
वामसी पेडिपल्ली ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, जबकि फिल्म में विजय के साथ रश्मिका मंदाना नजर आई हैं।
इस फिल्म के साथ सिनेमाघरों में 'थुनिवु' ने भी दस्तक दी थी, जिसमें अजित के साथ अभिनेत्री मंजू वारियर हैं। फिल्म के निर्माता बोनी कपूर हैं। इसको भी दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिल रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
Triple ah received your love in 7 days nanba 🔥#MegaBlockbusterVarisu crosses 210Crs+ collection worldwide 😎#VarisuHits210Crs#Thalapathy @actorvijay sir @directorvamshi @SVC_official @MusicThaman @iamRashmika @7screenstudio @TSeries#Varisu #VarisuPongal pic.twitter.com/aVS6vGYhhY
— Sri Venkateswara Creations (@SVC_official) January 18, 2023