
वेब सीरीज 'मर्डर इन माहिम' का ट्रेलर जारी, आमने-सामने दिखे विजय राज और आशुतोष राणा
क्या है खबर?
OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने अपनी नई वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'मर्डर इन माहिम' है।
इस मर्डर मिस्ट्री में विजय राज और आशुतोष राणा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। सीरीज में दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
शिवानी रघुवंशी, शिवाजी सातम, स्मिता तांबे, दिव्या जगदाले, राजेश खट्टर और बेनाफ्शा सूनावाला जैसे सितारे भी इस सीरीज का अहम हिस्सा हैं।
'मर्डर इन माहिम' के निर्देशन की कमान राज आचार्य ने संभाली है।
मर्डर इन माहिम
रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
'मर्डर इन माहिम' का दमदार ट्रेलर भी सामने आ चुका है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें विजय और आशुतोष एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके साथ निर्माताओं ने 'मर्डर इन माहिम' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। इस सीरीज का प्रीमियर 10 मई से जियो सिनेमा पर होगा।
'मर्डर इन माहिम' के निर्माता अजीत अंधारे हैं। इस सीरीज की कहानी मुस्तफा नीमचवाला और उदय सिंह पवार ने मिलकर लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Murder. Hate. Lies. The streets of Mahim have a secret. Are you ready to uncover the truth?
— JioCinema (@JioCinema) May 3, 2024
Murder in Mahim streaming 10th May onwards, exclusively on JioCinema Premium.
Subscribe to JioCinema Premium at Rs. 29 per month.
Exclusive content. Ad-free. Any device. Up to 4K. pic.twitter.com/PefnKYIli9