विजय माल्या के बेटे शादी के बंधन में बंधने को तैयार, साझा की तस्वीर
बिजनेसमैन विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अफवाहों का बाजार गर्म है कि विजय अपनी प्रेमिका जैस्मिन से जल्द शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। खुद माल्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर जैस्मिन संग अपनी एक तस्वीर साझा कर इस खबर पर मुहर लगाई है। आइए जानते हैं सिद्धार्थ कब और कहां शादी करने जा रहे हैं।
लंदन में होगी सिद्धार्थ और जैस्मिन की शादी
सिद्धार्थ ने अपनी होने वाली दुल्हन जैस्मिन के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'शादी का सप्ताह शुरू हो गया है।' मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह शादी लंदन में होने जा रही है, जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्तों के अलावा प्रसिद्ध बिजनेसमैन के शामिल होने की उम्मीद है। फिलहाल जैस्मिन-सिद्धार्थ की शादी की तारीख सामने नहीं आई है। दोनों पिछले 2 साल से एक-दूजे को डेट कर रहे है।