Page Loader
विजय देवरकोंडा से राणा दग्गुबाती तक, ED ने इन सितारों पर कसा शिकंजा; मामला दर्ज
ED की रडार पर साउथ के ये सितारे

विजय देवरकोंडा से राणा दग्गुबाती तक, ED ने इन सितारों पर कसा शिकंजा; मामला दर्ज

Jul 10, 2025
09:59 am

क्या है खबर?

विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती जैसे साउथ के कई सितारों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार करने के चलते ये सितारे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रडार पर आ गए हैं। आरोप है कि इन्होंने सट्टेबाजी ऐप्स का समर्थन किया है, जिसके बाद जांच एजेंसी ने विजय समेत मनोरंजन जगत से जुड़ीं 29 हस्तियों पर मामला दर्ज किया है। क्या है मामला, आइए विस्तार से जानते हैं।

शुरुआत

मामले की शुरुआत कैसे हुई?

मामले की शुरुआत तब हुई, जब मियापुर के 32 साल के व्यवसायी फणिंद्र शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि कई युवा और आम लोग मशहूर फिल्मी सितारों को इन सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार करते देख इन पर पैसे लगा रहे हैं। ये ऐप्स मध्यम और निम्न-मध्यम वर्ग के परिवारों को वित्तीय संकट में डाल रहे हैं। साइबराबाद पुलिस ने 25 हस्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। ED का ये मामला हैदराबाद साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है।

कलाकार

प्रकाश राज और निधि अग्रवाल भी फंसे

इस सूची में विजय और राणा के अलावा मंचू लक्ष्मी, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल जैसे बड़े कलाकारों के नाम भी शामिल हैं। वहीं अभिनेत्री अनन्या नागल्ला, प्रणीता सुभाष, एंकर श्रीमुखी, श्यामला, यूट्यूबर हर्षा साई, बय्या सनी यादव और लोकल बॉय नानी का नाम भी है। उधर विजय की टीम ने ये साफ किया है कि उन्होंने केवल कौशल-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म A23 का प्रचार किया था, जो 2023 में समाप्त हो चुका है।

जांच

ED ने शुरू की जांच

ED ने अब इस मामले को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत आगे बढ़ाया है और इन हस्तियों से प्रचार के लिए मिले भुगतान, वित्तीय लेन-देन और कर रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है। इन ऐप्स में हजारों करोड़ रुपये का लेन-देन शामिल है, जो युवाओं को आसान कमाई का लालच देकर वित्तीय और मानसिक नुकसान पहुंचा रहा है। ED की जांच से इन हस्तियों पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का खतरा बढ़ गया है।

विवाद

पिछले कुछ समय से विवादों में हैं विजय

बता दें कि कुछ ही दिन पहले विजय पर आदिवासी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगा था और उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। दरअसल, उन्होंने पाकिस्तानियों की तुलना 500 साल पहले के आदिवासियों के संघर्ष से कर दी थी, जिसके बाद SC/ST अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी। काम के मोर्चे पर बात करें तो विजय जल्द ही फिल्म 'किंगडम' में नजर आएंगे, जो 31 जुलाई को रिलीज होने वाली है।