'VD12' के सेट पर घायल हुए विजय देवरकोंडा, एक्शन सीन करते वक्त कंधे पर लगी चोट
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता विजय देवरकोंडा पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'VD12' को लेकर चर्चा में हैं। इन दिनों वह जोरों-शोरों से फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि 'VD12' से सेट पर विजय घायल हो गए हैं। शूटिंग के दौरान एक्शन सीन को फिल्माते हुए उनके कंधे पर चोट लग गई है। इसके बावजू विजय ने फिल्म की शूटिंग नहीं रोकी और अपना काम चालू रखा।
विजय ने क्यों नहीं रोकी शूटिंग
विजय की टीम के एक सूत्र नेहिंदुस्तान टाइम्स को बताया जब अभिनेता को चोट लगी, तब वे एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा, "विजय अपना इलाज करवा रहे हैं, क्योंकि एक फाइट सीक्वेंस के दौरान चोट लगने के बाद उनके कंधे में दर्द हो रहा है, लेकिन वे अभी भी अपने किरदार के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं और अपने सीन शूट कर रहे हैं। विजय के शेड्यूल में ब्रेक लेने का कोई समय नहीं है।"
28 मार्च, 2025 को रिलीज होगी फिल्म
'VD12' के निर्देशन की कमान गौतम तिन्नानुरी ने संभाली है। इस फिल्म के शीर्षक का ऐलान अभी नहीं हुआ है। विजय की 'VD12' अगले साल 28 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म की 60 प्रतिशत शूटिंग पूर हो गई है। यह फिल्म अभिनेता के किरदार की गलतियों और खूब खराबे के बाद पुनर्जन्म पर आधारित हो सकती है। नागा वामसी एस और साई सौजन्या इस फिल्म के निर्माता हैं।