विजय देवरकोंडा और सामंथा की फिल्म 'कुशी' के प्रोजेक्ट में होगी देरी
क्या है खबर?
विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु अपनी फिल्म 'कुशी' को लेकर चर्चा में हैं। अब इस फिल्म के लिए दर्शकों को और अधिक इंतजार करना पड़ सकता है।
खबरों की मानें तो फिल्म के प्रोजेक्ट में देरी होगी। एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि सामंथा के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या के कारण फिल्म तय समय पर पूरी नहीं हो पाएगी।
सामंथा ने हाल में बताया था कि वह त्वचा से जुड़ी मायोसाइटिस नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं।
रिपोर्ट
सामंथा को स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है- सूत्र
एक सूत्र ने बताया, "सामंथा को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। देवरकोंडा पूरी तरह से सपोर्टिव हैं। वह तब तक इंतजार करने को तैयार हैं, जब तक अभिनेत्री ठीक नहीं हो जातीं।"
हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि यह एक रोमांटिक फिल्म है। इसमें देवरकोंडा और सामंथा पहली बार साथ नजर आएंगे। शिवा निर्वाणा के निर्देशन की इस तेलुगु फिल्म की रिलीज डेट 10 फरवरी को निर्धारित है।