
वेब सीरीज 'कमांडो' में नहीं दिखेंगे विद्युत जामवाल, विपुल शाह ने बताई वजह
क्या है खबर?
प्रोड्यूसर विपुल शाह ने 'कमांडो' फ्रेंचाइजी को वेब सीरीज के रूप में बनाने की तैयारी कर ली है। हालांकि, अभिनेता विद्युत जामवाल इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं।
अब एक इंटरव्यू में विपुल ने विद्युत को शो का चेहरा नहीं बनाने के पीछे की वजह बताई है।
उन्होंने कहा कि वह इस प्रोजेक्ट के जरिए किसी नए चेहरे को लॉन्च करने जा रहे हैं। नए चेहरे की तलाश ऑडिशन की प्रक्रिया से हुई है।
बयान
हम नए लड़के को जल्द लॉन्च करने जा रहे हैं- विपुल
बॉलीवुड लाइफ को विपुल ने कहा, "हमने मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग एजेंसी के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर ऑडिशन रखी थी। इसके लिए 2,000 से अधिक लोगों ने अपने वीडियो और ऑडिशन भेजे। इसके जरिए एक लड़का मिला है, जिसे हम बहुत जल्द लॉन्च करने जा रहे हैं। मैं अधिक जानकारी साझा करने में असमर्थ हूं, लेकिन वह एक बहुत ही प्रतिभाशाली लड़का है।"
बता दें, 'कमांडो' फ्रेंचाइजी की तीन फिल्में आ चुकी हैं, जिनमें मुख्य किरदार विद्युत ने निभाया है।