विद्युत जामवाल की फिल्म 'सनक' OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज
विद्युत जामवाल को बॉलीवुड में किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वह कुछ चुनिंदा अभिनेताओं में शामिल हैं, जिन्हें उनके एक्शन और स्टाइल के लिए जाना जाता है। वह पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म 'सनक' को लेकर लाइम लाइट में बने हुए हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। मेकर्स ने एक नया पोस्टर जारी करते हुए इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की है।
विद्युत ने इंस्टाग्राम पर साझा की जानकारी
फिल्म के लीड कलाकार विद्युत ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी साझा की है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'मैंने सुना है कि सनक कुछ भी करवा सकता है और प्यार में सनकी बना सकता है। अब मेरी सनक करेगी सारे हदें पार। मेरी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सनक' जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है।' फिल्म के नए पोस्टर को सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
यहां देखिए फिल्म का नया पोस्टर
पोस्टर में एक्शन से लबरेज दिखे विद्युत
फिल्म के इस पोस्टर में विद्युत एक्शन से लबरेज दिखे हैं। इसमें उन्हें हाथ में बंदूक थामे हुए काफी गंभीर अंदाज में देखा गया है। इसमें विद्युत के माथे पर खून के धब्बे भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है। वहीं, फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह और जी स्टूडियों द्वारा मिलकर प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म को बेहतरीन लोकेशन्स पर बड़े स्तर पर शूट किया गया है, जिसके लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं।
विद्युत के साथ नजर आएंगी रुक्मिणी मैत्रा
विद्युत की फिल्म 'खुदा हाफिज' को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया था। गौरतलब है कि इस फिल्म में विद्युत के साथ बंगाली फिल्मों की मशहूर अदाकारा रुक्मिणी मैत्रा को लीड एक्ट्रेस के तौर पर भी देखा जाएगा। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में भी अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। विपुल और विद्युत इस फिल्म में पांचवीं बार साथ काम कर रहे हैं। ये दोनों 'फोर्स' और 'कमांडो' सीरीज में भी साथ काम कर चुके हैं।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं विद्युत
विद्युत के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल में उन्होंने अमेरिकी टैलेंट मैनेजमेंट ऐजेंसी वंडर स्ट्रीट के साथ हाल मिलाया है। अब वह हॉलीवुड के प्रोजेक्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। हाल ही में आलिया भट्ट ने मशहूर टैलेंट एजेंसी विलियम मॉरिस एंडेवर को साइन किया था। विद्युत को आने वाले दिनों मे 'खुदा हाफिज 2' में देखा जाएगा। वह अपनी डेब्यू प्रोडक्शन की फिल्म 'आईबी 71' को लेकर भी चर्चा में हैं।