बॉक्स ऑफिस: विद्युत जामवाल की फिल्म 'IB71' को नहीं मिल रहे दर्शक, जानिए रविवार की कमाई
बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की 'IB71' ने 12 मई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। यह फिल्म विद्युत की अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'एक्शन हीरो फिल्म्स' की पहली फिल्म है। 'IB71' को समीक्षकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं, जिसके कारण फिल्म का टिकट खिड़की पर संघर्ष जारी है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'IB71' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन (रविवार) को महज 3.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अब इसका अब कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.38 करोड़ रुपये हो गया है।
'IB71' को मिल रही 'द केरल स्टोरी' से कड़ी टक्कर
'IB71' ने अपनी रिलीज के पहले दिन 1.67 करोड़ का कारोबार किया था तो वहीं फिल्म शनिवार को महज 2.51 करोड़ रुपये समेट पाई। उम्मीद थी कि रविवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 'IB71' फिल्म के डूबने की वजह 'द केरल स्टोरी' को बताया जा रहा है, जो अभी तक 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है। 'IB71' 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है।