बॉक्स ऑफिस: विद्युत जामवाल की 'IB71' का हाल-बेहाल, लागत निकालना हुआ मुश्किल
संकल्प रेड्डी द्वारा निर्देशित फिल्म 'IB71' की हालत पस्त है। इसमें विद्युत जामवाल के अलावा अनुपम खेर, दलीप ताहिल और विशाल जेठवा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'IB71' का टिकट खिड़की पर संघर्ष जारी है। सैकनिल्क के मुताबिक, लगभग 28 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'IB71' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन 1.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14.20 करोड़ रुपये हो गया है।
भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है 'IB71'
फिल्म 'IB71' के लिए लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है। इसे जल्द ही सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है। 'IB71' विद्युत की अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'एक्शन हीरो फिल्म्स' की पहली फिल्म है। 'IB71' 1971 की कहानी भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें विद्युत ने वायु सेना अधिकारी का किरदार निभाया है। सिनेमाघरों में 'IB71' को फिल्म 'द केरल स्टोरी' का सामना करना पड़ रहा है, जो तेजी से 200 करोड़ की ओर बढ़ रही है।