बॉक्स ऑफिस: विद्युत जामवाल की फिल्म 'IB71' का संघर्ष जारी, सोमवार की कमाई में गिरावट
विद्युत जामवाल की 'IB71' ने बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों द्वारा कुछ खास प्रतिक्रियाएं नहीं मिली हैं और इस फिल्म की बहुत ज्यादा चर्चा भी नहीं हुई, जिसके कारण फिल्म का टिकट खिड़की पर संघर्ष जारी है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'IB71' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन (सोमवार) 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.88 करोड़ रुपये हो गया है।
भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है 'IB71'
'IB71' ने अपनी रिलीज के पहले दिन 1.67 करोड़ का कारोबार किया था तो वहीं फिल्म शनिवार को महज 2.51 करोड़ और रविवार को 3.20 करोड़ रुपये ही समेट पाई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संकल्प रेड्डी द्वारा निर्देशित 'IB71' में विद्युत के अलावा अनुपम खेर, दलीप ताहिल और विशाल जेठवा प्रमुख किरदारों में हैं। एक्शन थ्रिलर 'IB71' 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म में विद्युत ने एक वायु सेना अधिकारी की भूमिका अदा की है।