
विद्युत जामवाल स्वर्ण मंदिर में बर्तन साफ करते नजर आए, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता विद्युत जामवाल ने सोमवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह फिल्म 'IB71' की रिलीज से पहले स्वर्ण मंदिर में बर्तन साफ करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो साझा कर इसके कैप्शन में विद्युत ने लिखा, 'वाहेगुरुजी।'
बता दें कि विद्युत काफी समय से फिल्म 'IB71' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
विद्युत
12 मई को रिलीज होगी फिल्म
'IB71' को विद्युत के प्रोडक्शन हाउस 'एक्शन हीरो फिल्म्स' के बैनर तले बनाया गया है। विद्युत ने पहली बार किसी फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी संभाला है।
फिल्म के निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संकल्प रेड्डी हैं। इसमें अनुपम और विद्युत के अलावा विशाल जेठवा भी हैं।
'IB71' 12 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है।
गौरतलब है कि 'IB71' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है।