LOADING...
विद्या बालन से यामी गौतम तक, बड़े पर्दे पर भी छाईं टीवी से आईं ये अभिनेत्रियां
इन अभिनेत्रियों ने टीवी के बाद बॉलीवुड में भी किया कमाल

विद्या बालन से यामी गौतम तक, बड़े पर्दे पर भी छाईं टीवी से आईं ये अभिनेत्रियां

Mar 12, 2025
03:20 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की। कुछ छोटे पर्दे पर बहुत सफल रहीं, लेकिन बड़े पर्दे पर आते ही फ्लॉप हो गईं और कुछ ऐसी हैं, जिन्होंने टीवी पर तो राज किया ही, साथ ही साथ फिल्म जगत में भी अपनी सफलता का परचम लहराया। छोटे पर्दे के साथ बड़े पर्दे पर भी बड़ी पहचान बनाने वाली ये अभिनेत्रियां कौन सी हैं, आइए जानते हैं।

#1

विद्या बालन

'परिणीता', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'कहानी' और 'द डर्टी पिक्चर' जैसी हिट फिल्में देने वाली विद्या बालन ने अपना नाम बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। बचपन से ही हल्के भारी शरीर के कारण मलालत झेलने वाली विद्या ने पहले टीवी फिर फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा। विद्या ने मात्र 16 की उम्र में टीवी धारावाहिक 'हम पांच' से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद विद्या ने फिल्म 'परिणीता' ने बॉलीवुड में कदम रखा था।

#2

यामी गौतम

यामी गौतम ने बॉलीवुड में आने से पहले टीवी शो 'ये प्यार ना होगा कम में काम किया था। इसी शो ने उन्हें छोटे पर्दे पर पहचान दिलाई थी। इसके बाद यामी घर-घर में मशहूर हो गई थीं। ये वो साल था, जब यामी फिल्मों में कामयाब होने के लिए हाथ पांव मार रही थीं। इस दौरान उन्हें फिल्म विक्की डोनर मिली और पहली ही फिल्म से फिल्मी दुनिया में उनकी गाड़ी चल पड़ी।

#3

मृणाल ठाकुर

टीवी की दुनिया में अपनी अच्छी खासी पहचान बनाने के बाद मृणाल ठाकुर ने फिल्मों के लिए ऑडिशन देने शुरू किए थे। फिल्म 'सुपर 30' में मृणाल का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था, जिसके बाद कई बड़े निर्देशकों की नजर मृणाल पर जाने लगी थी। फिर उन्हें जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'बाटला हाउस' में देखा गया। फिल्म 'तूफान' में अभिनेत्री फरहान अख्तर की पत्नी की भूमिका में दिखीं। 'पिप्पा' में भी उनके काम काे खूब सराहा गया।

 #4

प्राची देसाई

प्राची देसाई टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री रही हैं, लेकिन बाद में इन्होंने फिल्मों का रुख किया और फैंस ने इन्हें हर रूप में प्यार दिया। प्राची का पहला शो 'कसम से' था, जो सुपरहिट हुआ था। इसके बाद प्राची ने कुछ और धारावाहिकों में भी काम किया और बाद में फरहान अख्तर की फिल्म 'रॉक ऑन' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। इसके बाद उन्हें 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी कई फिल्माें में देखा और सराहा गया।