
विद्या बालन की 'शेरनी' जून में अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
विद्या बालन के अभिनय और अंदाज से फैंस भलिभांति वाकिफ हैं। भले ही हाल के दिनों में फिल्मों में उनकी सक्रियता थोड़ी कम हो गई है। इसके बावजूद आज भी प्रशंसक सिनेमा के पर्दे पर विद्या को देखने के लिए बेताब रहते हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि विद्या की आगामी फिल्म 'शेरनी' को जून में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
मेकर्स ने इस संबंध में आधिकारिक ऐलान कर दिया है।
बयान
'शेरनी' की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है- विद्या
अभिनेत्री विद्या ने भी फिल्म की डिजिटल रिलीज को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी शेयर की है।
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'निडर होकर वह दुनिया में कदम रखती हैं। अपनी ताजा फिल्म 'शेरनी' की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह फिल्म जून में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।'
अमेजन प्राइम वीडियो ने भी अपने आधिकारिक हैंडल पर फिल्म का ताजा पोस्टर शेयर किया है। इसमें विद्या का लुक दिलचस्प लग रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए विद्या का ट्विटर पोस्ट
Fearless as she steps out into the world!
— vidya balan (@vidya_balan) May 17, 2021
Happy to announce my latest film ‘Sherni’ @primevideoin
Meet #SherniOnPrime in June.
@tseriesfilms @TSeries @Abundantia_Ent@vikramix @ShikhaaSharma03 @AasthaTiku#AmitMasurkar pic.twitter.com/XDJubdPAt0
भूमिका
फिल्म में वन अधिकारी की भूमिका में दिखेंगी विद्या
मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए इस फिल्म को थिएटर के बजाय सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
इस फिल्म का निर्देशन अमित मसुर्कर द्वारा किया जा रहा है। आस्था टीकू ने इस फिल्म की कहानी लिखी है।
इस फिल्म में विद्या एक वन अधिकारी की भूमिका को पर्दे पर निभाते हुए दिखेंगी। फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में की गई है।
कहानी
'शेरनी' में फिल्माया गया बाघिन अवनि की कहानी
फिल्म 'शेरनी' बाघिन अवनि की कहानी है, जिसे नवंबर 2018 में महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में गोली मार दी गई थी।
फिल्म वन अधिकारी और कर्मचारियों की कहानी है, जो इस ऑपरेशन का हिस्सा थे। फिल्म में इंसान और वाइल्डलाइफ के टकराव की कहानी को पर्दे पर उकेरा जाएगा।
फिल्म में इंसानों द्वारा वन्य जीवों के प्रति दुराचार को दिखाने की कोशिश की जाएगी। इससे पहले विद्या को 'मिशन मंगल', 'नटखट' और 'शकुंतला देवी' जैसी फिल्मों में देखा गया था।
जानकारी
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
विद्या के अलावा इस फिल्म में शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, ब्रजेंद्र काला और नीरज काबी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
बयान
फिल्म एक ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचेगी- भूषण कुमार
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने फिल्म को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की है।
उन्होंने 'शेरनी' के बारे में कहा, "मुझे अब तक जितनी भी फिल्में प्रोड्यूस करने का मौका मिला है, उनमें 'शेरनी' सबसे दिलचस्प फिल्म है। मैं इस बात को लेकर रोमांचित हूं कि इस फिल्म का प्रसारण अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। इससे यह फिल्म एक ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंच सकेगी। मैं अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट के साथ मनोरंजक कंटेंट तैयार करने के लिए उत्सुक हूं।"