Page Loader
विद्या बालन की 'दो और दो प्यार' के लिए करना होगा लंबा इंतजार, रिलीज तारीख टली
19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'दो और दो प्यार' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@balanvidya)

विद्या बालन की 'दो और दो प्यार' के लिए करना होगा लंबा इंतजार, रिलीज तारीख टली

Mar 11, 2024
01:59 pm

क्या है खबर?

विद्या बालन को आखिरी बार फिल्म 'नीयत' में देखा गया था और अब वह फिल्म 'दो और दो प्यार' में नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान शीर्षा गुहा ठाकुरता ने संभाली है। 'दो और दो प्यार' 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन दर्शकों को अब फिल्म को देखने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख को टाल दिया है। अब 'दो और दो प्यार' 19 अप्रैल को सिनेमाघरों का रुख करेगी।

दो औ दो प्यार

इलियाना डिक्रूज भी हैं फिल्म का हिस्सा

'दो और दो प्यार' में विद्या के अलावा प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति जैसे दिग्गज सितारे भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। विद्या ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'प्यार अप्रत्याशित हो सकता है, लेकिन यह पूरी तरह से नशीला होता है।' समीर नायर, दीपक सहगल, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और स्वाति अय्यर चावला ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर