विद्या ने खोले राज, कहा- स्कूल में सीनियर थीं शिल्पा तो मलाइका के दीवाने थे लड़के
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म 'नीयत' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सिनेमाघरों में इसी हफ्ते दस्तक देने वाली फिल्म में अभिनेत्री एक CBI अधिकारी बनी हैं, जो एक मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाने में लगी है। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि उनका शिल्पा शेट्टी और मलाइका अरोड़ा के साथ क्या कनेक्शन है। आइए जानते हैं अभिनेत्री ने क्या कुछ बताया है।
विद्या ने याद किए पुराने दिन
हाल ही में कर्ली टेल्स के साथ बातचीत के दौरान विद्या ने मुंबई के चेंबूर में अपने पुराने दिनों को याद किया, जहां वह 31 साल तक रही थीं। अभिनेत्री ने इस दौरान बताया कि वह सेंट एंथोनी गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ती थीं, जहां शिल्पा उनसे तीन साल सीनियर थीं, वहीं मलाइका काफी मशहूर हुआ करती थीं। उन्होंने कहा कि तीनों चेंबूर में पली-बढ़ी थीं और बॉलीवुड में आज अच्छा मुकाम हासिल कर चुकी हैं।
शिल्पा ने सिखाया था विद्या को बास्केटबॉल
विद्या ने इस दौरान यह भी बताया कि वह और शिल्पा स्कूल में बास्केटबॉल खिलाड़ी थीं। अपनी मां के कहने पर उन्होंने सुबह 6 बजे जाकर शिल्पा से बास्केटबॉल खेलना सीखा था। उन्होंने कहा, "शिल्पा बहुत प्यारी थीं और उनके फिल्मों में जाने की अफवाहें पहले से ही थीं। मुझे याद है कि उन्होंने मुझे बॉल ड्रिबल करना सिखाया था और मैंने अपनी मां से कहा कि अब मैं सबकुछ सीख गई हूं तो जाने की जरूरत नहीं होगी।"
मलाइका के इंतजार में बैठते थे लड़के- विद्या
विद्या ने मलाइका का जिक्र करते हुए बताया कि वह उनके स्कूल में नहीं थीं, लेकिन अपनी फ्रेंच क्लास के लिए वह उनके घर के पास से जाती थीं। उन्होंने कहा, "मलाइका जब वहां से गुजरती थीं तो सभी लड़के उनकी झलक पाने के लिए इंतजार में बैठे रहते थे। मलाइका को उस समय भी काफी पसंद किया जाता और आज भी उनकी दीवानगी बरकरार है।" अभिनेत्री ने आगे कहा, "चेंबूर ने कई खूबसूरत लड़कियां इंडस्ट्री को दी है।"
अभिनेत्रियों का फिल्मी सफर
शिल्पा ने 1993 में शाहरुख खान और काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाजीगर' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, वहीं मलाइका ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और फिर वह 'छैंया छैंया' गाने में नजर आईं। मलाइका ने MTV चैनल पर VJ के तौर पर भी काम किया था, वहीं 2008 में 'EMI' से उनका एक्टिंग डेब्यू असफल रहा था। विद्या की बात करें तो उन्होंने 2005 में आई 'परिणीता' से अपनी शुरुआत की थी।
काफी समय बाद पर्दे पर लौटीं विद्या
विद्या ने 'नीयत' के साथ काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इससे पहले उनकी तीन फिल्में- 'शकुंतला देवी', 'शेरनी' और 'जलसा' सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर आई थीं। ऐसे में कोरोना वायरस के बाद अब अभिनेत्री की सिनेमाघरों में वापसी हुई है।