विद्या बालन का फर्जी AI वीडियो वायरल, अभिनेत्री ने चेताया- इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं
क्या है खबर?
सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी सितारे का फर्जी AI वीडियो सामने आता है। आलिया भट्ट से लेकर कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा तक कई अभिनेत्रियां इसकी शिकार हो चुकी हैं और अब अभिनेत्री विद्या बालन भी इसकी चपेट में आ गई हैं।
अपना ये फर्जी वीडियो देख विद्या ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को आगाह किया। उन्होंने इसे लेकर 'स्कैम एलर्ट' की चेतावनी जारी की।
आइए जानते हैं विद्या ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
वास्ता
मेरा इससे कोई मतलब नहीं- विद्या
विद्या ने इंस्टाग्राम पर अपना फर्जी AI वीडियो शेयर किया। उन्होंने स्कैम अलर्ट की चेतावनी देते हुए लिखा, 'इस समय सोशल मीडिया और व्हॉट्सऐप पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें मैं नजर आ रही हूं। हालांकि, मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि ये वीडियो AI-जनित और फर्जी हैं। न तो इन्हें बनाने में मेरा हाथ और ना ही इनके प्रचार को बढ़ावा देती हूं। मैं किसी भी तरह से इसका समर्थन नहीं करती।'
जिम्मेदारी
विद्या बोलीं- मैं इसके लिए जिम्मेदार नहीं
विद्या आगे लिखती हैं, 'वीडियो में किए गए किसी भी दावे के लिए मैं जिम्मेदार नहीं। जो मांग की गई है, मेरा उससे भी कोई लेना-देना नहीं, क्योंकि यह मेरे विचार या काम को नहीं दर्शाता। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि जानकारी साझा करने से पहले उसे जांच लें। AI के जरिए बनाए गए कंटेंट से सावधान रहें।'
फैंस भी वीडियो देख हैरान हैं, क्योंकि इसे देख यह पता लगाना मुश्किल है कि यह AI है या असली।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
विद्या बालन का फर्जी AI वीडियो वायरल pic.twitter.com/VOvjQxFDl6
— Nehasharmanewsbytes (@nehuvk) March 2, 2025
पिछली फिल्म
'भूल भुलैया 3' में नजर आई थीं विद्या
पिछली बार कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म 'भूल भुलैया 3' में विद्या ने अहम भूमिका निभाई थी।
फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ मिलकर उन्होंने एक अलग ही रंग घोला, वहीं उनके डांस की भी जमकर तारीफ हुई। फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी।
इससे पहले विद्या अभिनेता प्रतीक गांधी और इलियाना डिक्रूज के साथ फिल्म 'दो और दो प्यार' लेकर आई थीं, जिसे दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी हरी झंडी मिली थी।
अभिनेत्रियां
ये अभिनेत्रियां भी हो चुकीं डीपफेक वीडियो का शिकार
इससे पहले रश्मिका मंदाना से लेकर आलिया भट्ट और काजोल की तस्वीरों के साथ भी छेड़डाड़ की जा चुकी है।
पिछले साल आलिया के 2 डीपफेक वीडियो सामने आए थे, जिनमें से एक में उनका चेहरा अभिनेत्री वामिका गब्बी के चेहरे से बदल दिया गया था।
उधर रश्मिका के फर्जी वीडियो पर भी जमकर बवाल हुआ था और फैंस ने कार्रवाई की मांग की थी।
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का फर्जी वीडियो भी सामने आ चुका है।
जानकारी
क्या है AI डीपफेक तकनीक?
डीपफेक एक ऐसी तकनीक है, जिसमें AI का उपयोग कर वीडियो, तस्वीरों और ऑडियो में छेड़छाड़ की जा सकती है। इसमें AI से नकली या फर्जी कंटेंट तैयार किया जाता है, जो देखने में असली लगता है, लेकिन होता नकली है।