विद्या बालन बनने जा रही हैं नई बायोपिक का हिस्सा, निभाएंगी वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी का किरदार!
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने पर्दे पर अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी को दीवाना बनाया है। उन्हें खासतौर पर महिलाओं पर केंद्रित फिल्मों के लिए जाना जाता है। कुछ दिन पहले ही उन्हें गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक में देखा गया था। अब एक बार फिर से वह एक और बायोपिक के तैयार हो गई हैं। दरअसल, यहां हम वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी की बायोपिक की बात कर रहे हैं जिन्होंने ओलंपिक में जगह बनाकर भारत को गौरवांवित किया था।
इसी साल की गई थी फिल्म की घोषणा
इस साल जून में कर्णम मल्लेश्वरी के जन्मदिन के मौके पर ही मेकर्स ने इस फिल्म की घोषणा की थी। इसके बाद से ही दर्शकों में फिल्म के लिए उत्सुकता देखने को मिल रही है। अब खबर आई है कि संजना रेड्डी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के निर्माता फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट और कास्टिंग की प्रक्रिया में व्यस्त चल रहे हैं। इसी दौरान कहा जा रहा है कि विद्या से फिल्म को लेकर बात की गई है।
फिल्म के लिए विद्या ने दिखाई दिलचस्पी
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने विद्या से कर्णम के किरदार के लिए संपर्क साधा है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने वेबसाइट को बताया कि विद्या से इस बारें में बात की गई है। उन्होंने इसके लिए दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन अब तक उन्होंने फिल्म को हरी झंडी नहीं दिखाई है। हालांकि, मेकर्स का मानना है कि विद्या ही कर्णम मल्लेश्वरी के किरदार में बिल्कुल फिट बैठेंगी।
जारी हो चुका है फिल्म का पहला पोस्टर
गौरतलब है कि फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने इसका ऐलान किया था। इसकी टैगलाइन थी 'एक लड़की की यात्रा जिसने राष्ट्र को ऊपर उठाया'। फिल्म को कोना वेंकट और एमवीवी सत्यनारायण मिलकर निर्मित कर रहे हैं। कोना इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। बता दें कि इस फिल्म को तेलुगू भाषा में बनाया जाने वाला है।
विद्या को कर्णम के किरदार में देखना होगा दिलचस्प
कर्णम वेटलिफ्टिंग में ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। उन्होंने कांस्य पदक जीतकर भारत को सिडनी ओलंपिक 2000 में गौरवांवित किया था। इसके अलावा वह राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित की जा चुकी हैं। ऐसे में विद्या को एक वेटलिफ्टर के तौर पर पर्दे पर देखना वाकई दिलचस्प होगा। बता दें उनसे पहले रकुल प्रीत और नित्या मेनन जैसी अभिनेत्रियों का नाम भी फिल्म के लिए सामने आ चुका है।