Page Loader
पाकिस्तान में पार्किंग में गाड़ियां लगवाता दिखा सलमान का हमशक्ल, वीडियो हो रहा वायरल

पाकिस्तान में पार्किंग में गाड़ियां लगवाता दिखा सलमान का हमशक्ल, वीडियो हो रहा वायरल

Jan 21, 2019
05:10 pm

क्या है खबर?

अक्सर ही बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ फिल्मों में हमशक्ल का किरदार निभाते हुए नज़र आते हैं। लेकिन असल ज़िंदगी में भी प्रियंका चोपड़ा से लेकर शाहरुख खान के जैसे दिखने वाले लोग नज़र आ चुके हैं। अब बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान के हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर करने वाले ट्विटर यूज़र का दावा है कि सलमान का हमशक्ल पाकिस्तान के कराची शहर के एक बाजार में नजर आ रहा है।

वीडियो

सलमान जैसी ही कद-काठी और हेयरस्टाइल

दरअसल, ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान जैसा दिखने वाला शख्स पाकिस्तान के कराची में देखा गया। इस वीडियों में दिख रहे शख्स की न सिर्फ शक्ल बल्कि हेयरस्टाइल और कद-काठी भी सलमान से बिलकुल मेल खाती है। पहली नज़र में तो किसी को भी धोखा हो जाए कि ये सलमान ही हैं, लेकिन गौर से देखने पर साफ हो जाता है कि ये शख्स सलमान नहीं बल्कि उनका हमशक्ल है।

जानकारी

सलमान का हमशक्ल पार्किंग में लगवा रहा गाड़ियां

वीडियो में सलमान का 'हमशक्ल' पार्किंग में रखी हुईं मोटरसाइकिलें व्यवस्थित कर रहा है। ये शख्स कौन है, क्या करता है, इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। उसको देख कर कहा जा सकता है कि शायद वह सलमान का बड़ा फैन है।

ट्विटर पोस्ट

सलमान के हमशक्ल का वीडियो

फिल्म

'भारत' में कैटरीना संग नज़र आएंगे सलमान

बता दें कि इसके पहले भी सलमान के जैसा दिखने वाला एक शख्स स्पॉट हुआ था। अपने हमशक्ल से सलमान 'दबंग' के शूट के दौरान मिले थे। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' के शूट में व्यस्त हैं। फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, तब्बू व सुनील ग्रोवर भी अहम किरदार में हैं। फिल्म को अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट कर रहे हैं।