क्या सोनाक्षी सिन्हा को पुलिस ने किया गिरफ्तार? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'खानदानी शफखाना' बीते शुक्रवार को रिलीज़़ हुई। फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच सोनाक्षी मुश्किल में फंसती दिख रही हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर सोनाक्षी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनाक्षी अरेस्ट होती दिख रही हैं। इसमें दिख रहा है कि कोई पीछे से आता है और सोनाक्षी को हथकड़ी लगा उन्हें अरेस्ट कर लेता है।
वीडियो में अरेस्ट होती दिख रहीं सोनाक्षी
सोनाक्षी के इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। इसे इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कई यूजर्स ने शेयर किया है। वीडियो में सोनाक्षी चमचमीला गाउन पहने दिख रही थीं। अचानक से पीछे से कोई आता है और सोनाक्षी को अरेस्ट कर लेता है। सोनाक्षी विरोध कर पूछती हैं कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है। सोनाक्षी के पीछे कैमरे लिए लोग भी दिख रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी का वायरल वीडियो
मीडिया से बचती दिखीं सोनाक्षी
वहीं, एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे देखकर लग रहा है कि सोनाक्षी को जब अरेस्ट किया जा रहा था उस समय वह मीडिया से बचने की कोशिश कर रही थीं।
एक और वायरल वीडियो में सोनाक्षी
#AsliSonaArrested ट्विटर पर तेजी से कर रहा है ट्रेंड
वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा जा रहा है कि लगता है कि सोनाक्षी प्रॉब्लम में फंस गईं हैं। इसके अलावा ट्विटर पर #AsliSonaArrested भी तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
वीडियो एक प्रमोशनल इवेंट!
वीडियो की सच्चाई आना अभी बाकी है। यह सच्चाई है या एक प्रमोशनल इवेंट, ये तो बाद में पता चलेगा। लेकिन वीडियो में कई चीजें ऐसी हैं जो इसका प्रमोशनल इवेंट होने की तरफ इशारा कर रही हैं। सोनक्षी वीडियो में चमकीला गॉउन पहने दिख रही हैं ऐसे में यह किसी शूटिंग की तरफ इशारा करता है। भारतीय कानून के मुताबिक, महिला की जांच एक महिला पुलिसकर्मी ही कर सकती है। वीडियो में कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं दिख रही है।
अपने बयान की वजह से विवादों का शिकार हुईं थीं सोनाक्षी
सोनाक्षी इसके पहले अपनी फिल्म 'खानदानी शफाखाना' के प्रमोशन के दौरान भी विवादों में घिर गईं थीं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान वाल्मीकि समाज पर किए गए आपत्तिजनक बयान की वजह से उनकी जमकर आलोचना हुई थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस व्यवहार के लिए क्षमा मांग ली। सोनाक्षी ने हिंदी और इंग्लिश में दो वक्तव्य जारी किए जिसमें उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को भी जानबूझकर दुख पहुंचाने का नहीं था।
सोनाक्षी सिन्हा का ट्वीट
15 अगस्त को रिलीज़ होगी सोनाक्षी की 'मिशन मंगल'
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो 15 अगस्त को उनकी फिल्म 'मिशन मंगल' रिलीज़ होने वाली है। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, नयनतारा, शरमन जोशी और कीर्ति कुल्हारी भी नजर आएंगी। इसकी कहानी भारत के मंगल ग्रह पर पहला यान भेजने पर आधारित है। यह सिंगल रिलीज़ नहीं है क्योंकि इसी दिन जॉन अब्राह्म की 'बाटला हाउस' भी रिलीज़ होगी। इसकी कहानी साल 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है।
इस खबर को शेयर करें