इस खास मौके पर फिर से रिलीज़ होगी विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'
क्या है खबर?
जनवरी में विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' रिलीज़ हुई थी। फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
फिल्म नें बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी, 'उरी' ने 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मारी थी।
इसका डायलॉग 'हाउज द जोश' काफी लोकप्रिय हुआ था।
रिलीज़ के छह महीने बाद भी 'उरी' का जोश हाई है।
दरअसल, एक बार फिर 26 जुलाई यानी कारगिल दिवस के मौके पर 'उरी' रिलीज़ होने जा रही है।
महाराष्ट्र
500 थियेटरों में रिलीज़ होगी फिल्म
खबर को कंफर्म करते हुए 'उरी' के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने कहा, "फिल्म को बनाने का उद्देश्य भारतवासियों के दिलों में गर्व का अहसास कराना था। साथ ही सेना के कमाल से रूबरू कराना था। अब मुझे इस पहल का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है जिसमें इस फिल्म को कारगिल दिवस पर 500 थियेटर पर रिलीज़ किया जाना है।"
बता दें कि फिल्म को महाराष्ट्र के 500 थियेटरों में रिलीज़ किया जाने वाला है।
खुशी
फिल्म ने कई नौजवानों को सेना में भर्ती होने के लिए किया प्रेरित- डायरेक्टर
वहीं, फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धार ने कहा, "फिल्म की शूटिंग के दौरान टीम इस पर अक्सर चर्चा करती थी कि अगर वह एक भी इंसान को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित कर पाए तो इसे बनाने का उद्देश्य पूरा हो जाएगा।"
आदित्य ने आगे कहा, "आज उन्हें कई नौजवानों के कॉल्स, मैसेज और ईमेल्स आते हैं जिन्होंने फिल्म से प्रेरित होकर सेना में भर्ती होने का फैसला किया।"
पहल
महाराष्ट्र के लोगों को फ्री में देखने को मिलेगी फिल्म
आदित्य ने यह भी कहा कि किसी भी फिल्ममेकर के लिए यह बहुत अच्छी बात होती है कि उसने अपनी फिल्म से युवाओं को प्रेरित किया।
उन्होंने आगे कहा, "हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की यह एक शानदार पहल है और मुझे खुशी है कि लोगों को इस बार मुफ्त में फिल्म देखने को मिलेगी।"
वाकई महाराष्ट्र सरकार द्वारा और फिल्म के मेकर्स द्वारा राज्य के लोगों के लिए एक अच्छी पहल है।
कहानी
इस पर आधारित थी फिल्म
फिल्म की कहानी 8 सितम्बर, 2016 को सुबह 05:30 बजे उरी सेक्टर के पास स्थित भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले पर आधारित थी।
इस हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे। सैन्य बलों की कार्रवाई में सभी चार आतंकी मारे गए थे।
घटना के 11 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। जिसमें आतंकियों के कई बंकर तबाह हो गए थे।
जानकारी
'अश्वत्थामा' में साथ काम कर रहे हैं विक्की-आदित्य
जानकारी के लिए बता दें कि 'उरी' की सफलता के बाद आदित्य के साथ विक्की, 'अश्वत्थामा' में काम कर रहे हैं। इसे पूरे भारत में शूट किया जाएगा। इस फिल्म को अगले साल रिलीज़ किया जाने वाला है।