विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी की रोमांटिक कॉमेडी अगले साल 28 जुलाई को आएगी
काफी समय से फिल्ममेकर करण जौहर की रोमांटिक फिल्म को लेकर विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी चर्चा में हैं। आखिरकार अब इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा हो गई है। करण के प्रोडक्शन की इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो को-प्रोड्यूस करेगी। वहीं फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी करेंगे। एम्मी विर्क भी इस फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। अभी इसके शीर्षक का खुलासा नहीं किया गया है। यह अगले साल 28 जुलाई को रूपहले पर्दे पर आएगी।
थिएट्रिकल रिलीज के बाद अमेजन प्राइम पर प्रसारित होगी फिल्म
अमेजन प्राइम ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस फिल्म की घोषणा की है। थिएट्रिकल रिलीज के बाद इसे भारत के अलावा 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में अमेजन प्राइम पर प्रसारित किया जाएगा। कहा जा रहा है कि विक्की फिल्म में एक लवर बॉय की इमेज में होंगे। दर्शकों को एक फ्रेश जोड़ी के रूप में विक्की और तृप्ति पर्दे पर नजर आएंगे। ये दोनों अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।