बंद नहीं हुई है विक्की कौशल की 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा', अगले साल शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
कुछ समय पहले अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' के ठंडे बस्ते में जाने की खबरें आई थीं। फिल्म के बजट का हवाला देते हुए फिल्म को टालने की बात कही गई थी।
अब रिपोर्ट्स में सामने आया है कि यह फिल्म बंद नहीं हुई है और इसकी शूटिंग अगले साल की गर्मियों में शुरू होगी।
बता दें, इस फिल्म का निर्देशन फिल्ममेकर आदित्य धर करने वाले हैं।
रिपोर्ट
यह फिल्म विक्की और आदित्य के लिए एक सपने की तरह है- सूत्र
पिंकविला के अनुसार, फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है।
सूत्र ने बताया, "यह फिल्म विक्की और आदित्य के लिए एक सपने की तरह है, जिसे उन्होंने एक साथ देखा था। यही वजह है कि आदित्य के लिए विक्की के बिना फिल्म के साथ आगे बढ़ने का कोई सवाल ही नहीं था। बजट और कास्टिंग के मोर्चे पर पिछले कुछ महीनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन अब फिल्म अगली गर्मियों में शूट होने के लिए तैयार है।"
निर्माण
दो भागों में होगा फिल्म का निर्माण
सूत्र ने बताया कि फिल्म को दो भागों में बनाया जाएगा। फिल्म के दोनों भाग की शूटिंग एक साथ की जाएगी।
बता दें कि पहले फिल्म की घोषणा एक ट्रिलॉजी के रूप में की गई थी।
बड़े बजट में इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा। कहा जा रहा है कि आदित्य पिछले तीन सालों से इस प्रोजेक्ट में लगे हैं।
जियो सिनेमा के सहयोग से फिल्म का निर्माण होगा। पिछले साल जनवरी में फिल्म का पोस्टर जारी हुआ था।
प्री-प्रोडक्शन
प्री-प्रोडक्शन में ही खर्च हो गए थे 30 करोड़ रुपये
पहले ऐसी चर्चा थी कि इस फिल्म बजट इतना बढ़ जाएगा कि मेकर्स इसे रिकवर नहीं कर पाएंगे। खबरों की मानें तो प्री-प्रोडक्शन में ही प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने 30 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे।
एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को कहा था, "जैसे-जैसे प्री-प्रोडक्शन का काम आगे बढ़ता गया, बजट भी दिनों-दिन बढ़ता गया। आखिरकार मेकर्स ने महसूस किया कि 30 करोड़ रुपये के निवेश को छोड़ देना ही बेहतर होगा।"
अभिनेत्री
फिल्म में विक्की के साथ दिखेंगी सामंथा रुथ प्रभु
फिल्म में विक्की के साथ दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में पहली बार समांथा और विक्की स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे।
विक्की को फिल्म में महाभारत के महान योद्धा अश्वत्थामा का किरदार निभाने के लिए चुना गया है। अश्वत्थामा गुरु द्रोणाचार्य के बेटे थे जिन्हें अमरता का वरदान मिला हुआ था।
इसमें अभिनेता सुनील शेट्टी भी नजर आ सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
विक्की और आदित्य की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। इस फिल्म के लिए दोनों ने दूसरी बार हाथ मिलाया है। आदित्य के निर्देशन की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में विक्की ने लोगों का दिल जीत लिया था।