
विक्की कौशल के हाथ में लगी चोट, वायरल वीडियो देख प्रशंसक हुए परेशान
क्या है खबर?
अभिनेता विक्की कौशल के हाथ में चोट लगी हुई है।
अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख उनके प्रशंसक काफी परेशान हो गए हैं।
सामने आए वीडियो में विक्की को अपने चोटिल हाथ के साथ कार से बाहर आते हुए देखा जा सकता है।
विक्की का यह वीडियो विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा किया है। हालांकि, अभिनेता के हाथ में चोट लगने की वजह सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Vicky Kaushal snapped at Khar with a fractured hand. Sending him healing vibes📸🤕#vickykaushal ykaushal pic.twitter.com/whgYkLt1ae
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) February 7, 2024
विक्की
इन फिल्मों में नजर आएंगे विक्की
विक्की को पिछली बार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई थी।
इन दिनों विक्की अपनी आगामी फिल्म 'छावा' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान लक्ष्मण उतेकर ने संभाली है। 'जरा हटके जरा बचके' के बाद यह विक्की और लक्ष्मण के बीच दूसरी साझेदारी है।
इसके अलावा विक्की 'मेरे महबूब मेरे सनम' में नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनी है।