'छावा' देखने के बाद भावुक हुआ बच्चा, विक्की कौशल ने लिखा- तुम पर गर्व है बेटा
क्या है खबर?
विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'छावा' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।
14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने केवल 3 दिन में टिकट खिड़की पर 116 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
अब हाल ही में विक्की ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक बच्चा 'छावा' देखने के बाद भावुक होता दिख रहा है।
वीडियो
विक्की ने जताया आभार
वीडियो में बच्चे को दिल पर हाथ रखकर फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है। विक्की ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'हमारी सबसे बड़ी कमाई! तुम पर गर्व है बेटा... काश मैं तुम्हें गले लगा पाता। आपके प्यार और भावनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया। हम चाहते थे कि शंभू राजे की कहानी दुनिया के हर घर तक पहुंचे।'
बता दें 'छावा' में महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दिखाया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#Chhaava #VickyKaushal pic.twitter.com/pI2BrgEOLN
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) February 17, 2025