विक्की कौशल ने की पत्नी कैटरीना कैफ की प्रशंसा, बोले- शादी के बाद बढ़ी मेरी समझदारी
क्या है खबर?
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। दिसंबर, 2021 में शादी के बाद से ही दोनों चर्चा में बने रहते हैं, वहीं प्रशंसक भी उन्हें साथ में देखना पसंद करते हैं।
अब विक्की ने कैटरीना के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की और बताया कि शादी के बाद से ही वह ज्यादा समझदार और धैर्यवान हो गए हैं।
अभिनेता ने कैटरीना को अपना घर कहते हुए उनकी खूब प्रशंसा की है।
तारीफ
33 वर्षों की तुलना में अब ज्यादा समझदार होने की कही बात
GQ इंडिया से बातचीत करते हुए विक्की ने बताया कि उन्हें कैटरीना के साथ सब एकदम सही लगता है। उनका कहना था कि वह जिद्दी हैं तो कैटरीना काफी भावुक हैं।
विक्की ने कहा, "पिछले ढाई सालों में मैं जितना समझदार हुआ हूं, वह मेरे 33 वर्षों की तुलना में कहीं ज्यादा है। 10 में से 8 बार मुझे एहसास हुआ है कि किसी चीज का एक अलग दृष्टिकोण होता है, लेकिन मैं अपने ही दृष्टिकोण पर अड़ा रहता था।"
चिंता
"कैटरीना के साथ नहीं सताती भविष्य की चिंता"
विक्की बताते हैं कि वह और कैटरीना छुट्टियों के लिए जगह चुनने जैसी छोटी-छोटी बातों से लेकर गंभीर विषयों पर बात करके तय करते हैं कि उन्हें क्या करना है।
अभिनेता का कहना है कि कैटरीना के साथ उन्हें भविष्य की चिंता या अतीत का डर नहीं सताता, बल्कि उन्हें संतुष्ट महसूस होता है।
वह हमेशा सोचते थे कि उन्हें ऐसे इंसान की तलाश है, जिसके साथ खामोशी भी न खले और कैटरीना के साथ उनका ऐसा ही रिश्ता है।
अच्छाई
"कैटरीना लेकर आईं जिंदगी में धैर्य"
विक्की बताते हैं कि उनके और कैटरीना के बीच आज शादी के ढाई साल बाद भी वही एहसास है, जो डेटिंग के शुरुआती दिनों में था। दोनों ही एक-दूसरे से मिलने के लिए उत्सुक रहते हैं।
अभिनेता ने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जो ज्यादा रोमांटिक हो, लेकिन कैटरीना उन्हें रोमांटिक बनाती हैं।
वह काफी जिद्दी हैं, लेकिन कैटरीना ने उनके अंदर धैर्य लाया है और वह अब चीजों को अलग नजरिए से देखने लगे हैं।
काम
जल्द करेंगे संजय लीला भंसाली की फिल्म शूटिंग शुरू
फिल्म 'छावा' के सेट पर घायल होने के बाद से विक्की इन दिनों आराम कर रहे हैं। इसके बाद वह संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसके लिए वह थोड़े घबराए हुए हैं।
GQ इंडिया के सूत्रों का कहना था कि इसकी कहानी फिल्म 'संगम' और 'पर्ल हार्बर' जैसी हो सकती है, लेकिन विक्की ने इस पर चुप्पी बनाए रखी।
हालांकि, अभिनेता ने अपनी फिल्म 'सैम बहादुर' पर गर्व होने की बात कही।
जानकारी
2025 तक विक्की नहीं साइन करेंगे कोई फिल्म
फिल्म 'छावा' में विक्की छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी दिखाएंगे, जो इस साल के अंत में रिलीज होगी। अभिनेता 'लव एंड वॉर' के दौरान 2025 तक कोई फिल्म साइन नहीं करेंगे, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी शामिल हैं।