विक्की कौशल इस बात को मानते हैं ईश्वर का दिया सबसे बड़ा तोहफा
विक्की कौशल अपने अभिनय से फिल्म जगत में अच्छी पैठ बना चुके हैं। वह बॉलीवुड में खुद को स्थापित कर चुके हैं और युवाओं के चहेते हैं। अपने अब तक के करियर में वह अलग-अलग तरह की फिल्में कर चुके हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के लिए चर्चा में हैं। एक बातचीत में उन्होंने करियर में सफलता और असफल होने के डर पर बात की। उनकी बातें युवाओं को जरूर प्रेरणा देंगी।
असफलता से कभी नहीं लगा डर
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में विक्की ने अपने करियर के उतार-चढ़ाव पर बात की और बताया कि कैसे उन्हें कभी डर नहीं लगा। उन्होंने कहा कि जब उनके पास काम नहीं था, तब इस बात का तनाव था कि काम कैसे मिले। ऑडिशन के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे और निराशा भी हुई, लेकिन डर नहीं लगा। उन्होंने कहा, "मेरे पास इसका कोई तर्क नहीं है, लेकिन मेरे अंदर ये डर कभी नहीं आया कि कुछ नहीं हुआ तो?"
भविष्य में नहीं जीता, बस आज की योजना बनाता हूं- विक्की
विक्की ने आगे कहा, "ये मेरे पास ईश्वर का दिया सबसे बड़ा तोहफा है कि मुझे कभी ये शक नहीं हुआ कि मैं सफल नहीं होऊंगा। मैं अति आत्मविश्वास में भी नहीं था, बस एक भरोसा था कि हो जाएगा। मैं तकदीर पर बहुत भरोसा करता हूं। मैं हर दिन पर ध्यान देता हूं। मैं भविष्य की ज्यादा योजनाएं नहीं बनाता कि ये नहीं हुआ तो क्या करना है। मैं बस ये देखता हूं कि आज क्या करना है।"
'उरी' की सफलता के बाद भी करते रहे प्रयोग
2019 में आई 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में विक्की के अभिनय को खूब सराहा गया। इस सफलता के बाद भी वह एक तरह के किरदार पर अटके नहीं रहे। इस पर विक्की ने कहा कि जब तक फिल्म रिलीज होती है, तब तक आप पहले ही अन्य फिल्में साइन कर चुके होते हैं। हम हर फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। उरी के बारे में किसी को अंदाजा नहीं था कि यह भावनात्मक रूप से लोगों से इस तरह जुड़ेगी।"
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं विक्की
विक्की आने वाले समय में मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर' में नजर आएंगे। यह फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ की बहादुरी पर आधारित है। विक्की इसमें सैम का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा नजर आएंगी। वह लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'छावा' का हिस्सा हैं। विक्की करण जौहर की एक फिल्म में तृप्ती डिमरी के साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
विक्की की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' 22 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। फिल्म में विक्की के साथ मानुषी छिल्लर नजर आई हैं। फिल्म में विक्की का किरदार भजन कुमार अपने शहर में भजन गाने के लिए मशहूर है। कहानी नया मोड़ लेती है, जब लोगों को भजन के असल में मुसलमान होने के बारे में पता चलता है। यशराज फिल्म्स के इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है।