LOADING...
विक्की कौशल की नई फिल्म 'महाअवतार' का ऐलान, लोग बोले- भाई दूसरी 'आदिपुरुष' ना बना देना
विक्की कौशल की 'महाअवतार' से पहली झलक जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vickykaushal09)

विक्की कौशल की नई फिल्म 'महाअवतार' का ऐलान, लोग बोले- भाई दूसरी 'आदिपुरुष' ना बना देना

Nov 13, 2024
01:13 pm

क्या है खबर?

अभिनेता विक्की कौशल सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, उनकी नई फिल्म 'महाअवतार' की घोषणा जो हो गई है। अभी तक केवल रिपोर्ट्स में यह बात सामने आ रही थी कि विक्की 'स्त्री 2' के निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान और अमर कौशिक की अगली फिल्म में नजर आएंगे और अब इस फिल्म का ऐलान हो गया है। इसके नाम के साथ-साथ इससे विक्की की चिंरजीवी परशुराम के रूप में पहली झलक भी सामने आई है।

आगाज

2026 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी फिल्म

विक्की की नई फिल्म का नाम 'महाअवतार' है। फिल्म से उनकी दमदार झलक भी सामने आ गई है और यकीनन आपने उनका ऐसा अवतार पहले कभी नहीं देखा होगा। मैडॉक फिल्म्स ने इसका ऐलान कर ट्वीट किया, 'दिनेश विजान ने धर्म के शाश्वत योद्धा की कहानी को जीवंत किया है। इसका निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं। 'महाअवतार' में विक्की को चिरंजीवी परशुराम की भूमिका में देखा जाएगा। ये क्रिसमस के मौके पर साल 2026 में सिनेमाघरों में आएगी।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर

Advertisement

उत्साह

फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हैं विक्की

हॉरर यूनिवर्स के निर्माता दिनेश के साथ काम करने के लिए और भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम का किरदार निभाने के लिए विक्की बेहद उत्साहित हैं। हिंदू पौराणिक कभा में भगवान हनुमान और अश्वत्थामा समेत जिन चिरंजीवियों का जिक्र है, परशुराम भी उनमें से एक हैं। परशुराम की कथा रामायण और महाभारत दोनों में है, जिसका विस्तार उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक है। ऐसे में अब विक्की को इस किरदार में देखना दिलचस्प होने वाला है।

Advertisement

प्रतिक्रिया

पोस्टर देख क्या बोले लोग?

पोस्टर देख ज्यादातर लोगों ने विक्की के लुक की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, 'आखिरकार विष्णु का मेरा पसंदीदा अवतार सिनेमाई होने जा रहा है। आपसे बेहतरीन परिणाम की उम्मीद है।' एक ने लिखा, 'विक्की फिल्म के हीरो हैं, मतलब यह कि आप निराश हो ही नहीं सकते।' एक लिखते हैं, 'आग लग जाएगी भाई।' कुछ लोगों ने लिखा कि लुक तो जबरदस्त है, पर ध्यान से बनाना। बस कहीं इसका 'आदिपुरुष' वाला हाल न हो जाए।

आगामी फिल्में

विक्की की आने वाली दूसरी फिल्में

विक्की इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'छावा' को लेकर भी खूब चर्चा में हैं। इसमें विक्की की जोड़ी पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। यह फिल्म 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा विक्की के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' भी है। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। राजकुमार हिरानी के साथ भी विक्की ने हाल-फिलहाल में एक फिल्म साइन की है।

Advertisement