LOADING...
फिल्म 'मसान' की रिलीज के 10 साल पूरे, विक्की कौशल ने लिखा- बहुत कुछ सीखना है
विक्की कौशल ने 'मसान' की रिलीज के 10 साल पूरे होने का मनाया जश्न (तस्वीर: इंस्टा/@vickykaushal09)

फिल्म 'मसान' की रिलीज के 10 साल पूरे, विक्की कौशल ने लिखा- बहुत कुछ सीखना है

Jul 24, 2025
06:13 pm

क्या है खबर?

विक्की कौशल की गिनती उन अभिनेताओं में होती है, जो किसी भी किरदार को बहुत ही सादगी से अपने अंदर समा लेते हैं। उन्होंने फिल्म 'मसान' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उनकी यह फिल्म 24 जुलाई, 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। 'मसान' की रिलीज को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर विक्की ने फिल्म के सेट से अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं।

मसान

विक्की ने लिखी शायरी 

'मसान' की रिलीज को 24 जुलाई को पूरे 10 साल होने पर विक्की ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने एक शायरी के साथ आभार व्यक्त किया। विक्की ने लिखा, 'एक दशक हो गया। बहुत कुछ सीखना है, बहुत कुछ विकसित करना है... हर चीज के लिए धन्यवाद। ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो। मुसाफिर हैं हम भी, मुसाफिर हो तुम भी.. किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

मसान

'मसान' के बारे में जानिए

'मसान' का निर्देशन नीरज घायवान ने किया था। इस फिल्म में ऋचा चड्ढा, श्वेता त्रिपाठी और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आए थे। इस फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। 7 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'मसान' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.43 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि दुनियाभर में यह 4.63 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।