
विक्की कौशल बोले- पता था 'एनिमल' से भिड़ंत का क्या होगा 'सैम बहादुर' का नतीजा
क्या है खबर?
विक्की कौशल ने इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर एक अलग पहचान बनाने में सफल रहे हैं।
बीते साल अभिनेता ने फिल्म 'सैम बहादुर' में भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
दिसंबर में रिलीज हुई इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से टक्कर हुई थी।
अब विक्की ने 'एनिमल' से साथ हुई फिल्म की भिड़ंत पर बात की है।
बयान
टेस्ट मैच से की फिल्मों की टक्कर की तुलना
द वीक मैगजीन के साथ बात करते हुए विक्की ने 'सैम बहादुर' और 'एनिमल' के टकराव की तुलना टेस्ट मैच से की और बताया कि वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरी या नहीं।
अभिनेता कहते हैं , "हम सैम बहादुर का परिणाम जानते थे कि यह एक टेस्ट मैच था। हमें पता था कि यह एनिमल जैसी मसालेदार फिल्म नहीं है। इसमें चौंकाने वाला मूल्य था और इतना था कि यह बॉक्स ऑफिस पर हलचल जरूर पैदा करेगी।"
विस्तार
दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया से खुश हैं विक्की
विक्की का कहना है कि वे जानते थे कि 'सैम बहादुर' को दर्शकों के साथ जोड़ने के लिए समय और मौखिक प्रचार की आवश्यकता है। फिल्म की सफलता इसकी कहानी के साथ लोगों के जुड़ाव पर निर्भर करती थी, भले ही फिल्म कभी भी रिलीज हो।
विक्की कहते हैं कि जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज का समय बीता इसकी चर्चा बढ़ने लगी थी। फिल्म जनवरी तक सिनेमाघरों में लगी रही, जिससे अभिनेता खुश हैं क्योंकि इससे दर्शकों की रुचि पता चली।
कहानी
क्या थी 'सैम बहादुर' की कहानी?
'सैम बहादुर' की कहानी बहादुरी की पर्याय माने जाने वाले मानेकशॉ की थी। फिल्म में उनके भारतीय सेना के 4 दशक लंबे सफर को दिखाया गया है।
इसमें उनकी भारत-चीन युद्ध, और 1965 और 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में भूमिका से लेकर आर्मी चीफ बनने तक का सफर शामिल है।
फिल्म में विक्की के अलावा सान्या मल्होत्रा , मोहम्मद जीशान अय्यूब, फातिमा सना शेख, नीरज काबी और गोविंद नामदेव जैसे सितारे भी नजर आए हैं।
कमाई
ऐसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल
मेघना गुलजार की 'सैम बहादुर' और संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' ने 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी।
'एनिमल' पहले दिन से बढ़त बनाने में कामयाब रही तो 'सैम बहादुर' का प्रदर्शन भी अच्छा था, लेकिन यह उससे काफी पीछे थी।
सैकनिल्क के अनुसार, 'सैम बहादुर' ने भारत में 94 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 130.30 करोड़ कमाए थे।
दूसरी ओर 'एनिमल' भारत में 553.90 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 915 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
जानकारी
अब इस फिल्म में साथ दिखेंगे विक्की-रणबीर
विक्की अब संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में रणबीर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इसके लिए भंसाली ने तीनों सितारों की 2025 तक की तारीखें ले ली हैं और वे नई फिल्म साइन नहीं करेंगे।