'छावा' से पहले जानिए विक्की कौशल की पिछली फिल्मों का हाल, एक तो बुरी तरह पिटी
क्या है खबर?
अभिनेता विक्की कौशल पिछली बार फिल्म 'बैड न्यूज' में दिखे थे। उनकी इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
अब वह फिल्म 'छावा' में नजर आएंगे, जिसके पोस्टर, टीजर और ट्रेलर पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।
इस फिल्म में विक्की की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
फिल्म वैंलेंटाइन डे पर यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों का रुख करने वाली है।
आइए जानें विक्की की पिछली 5 फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया।
#1
'बैड न्यूज'
विक्की की फिल्म 'बैड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की थी। हालांकि, फिल्म बड़ी उम्मीदों के साथ पर्दे पर आई थी, लेकिन इसके प्रदर्शन ने दर्शकों को निराश कर दिया।
फिल्म में विक्की के साथ एमी विर्क और तृप्ति डिमरी भी दिखी थीं।
आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 70 करोड़ रुपये था और इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ रुपये कमाए थे।
अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
#2
'सैम बहादुर'
साल 2023 में विक्की की फिल्म 'सैम बहादुर' आई। इसकी कहानी की भले ही उतनी तारीफ नहीं हुई, लेकिन इसमें विक्की ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया।
55 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 93 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी इसका हिस्सा थीं।
यह फिल्म ZEE5 पर है।
#3
'द ग्रेट इंडियन फैमिली'
साल 2023 में ही विक्की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' भी लेकर आए थे, जो पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई थी। पहले हफ्ते में ही इस फिल्म का इतना बुरा हाल हुआ था कि खुद विक्की भी सिर पकड़कर बैठ गए थे।
45 करोड़ रुपये इस फिल्म का बजट था और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 5 करोड़ रुपये कमाए थे।
मानुषी छिल्लर फिल्म की हीरोइन थीं।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#4 और #5
'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' और 'जरा हटके जरा बचके'
विक्की की फिल्म 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' साल 2020 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। 35 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने भारत में लगभग 31.8 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
दूसरी ओर विक्की और सारा अली खान अभिनीत फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' हिट थी।
50 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 87 करोड़ रुपये कमाए थे।
जानकारी
अब अगली परीक्षा 'छावा' की
फिलहाल दर्शकों की निगाहें विक्की की 'छावा' पर हैं। इसकी टिकटों की बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है, जिसके चलते रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर डाली है। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म क्या कमाल करती है।