Page Loader
'छावा' के प्रमोशन के दौरान रश्मिका मंदाना को व्हीलचेयर पर लेकर आए विक्की कौशल, वीडियो वायरल 
विक्की कौशल ने यूं की रश्मिका मंदाना की मदद (तस्वीर: एक्स/@Rashmikadelhifc)

'छावा' के प्रमोशन के दौरान रश्मिका मंदाना को व्हीलचेयर पर लेकर आए विक्की कौशल, वीडियो वायरल 

Jan 31, 2025
05:00 pm

क्या है खबर?

विक्की कौशल पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। दोनों इन दिनों फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। रश्मिका और विक्की इस वक्त प्रमोशन के सिलसिले में हैदराबाद में हैं, जहां एक कार्यक्रम में विक्की अपनी सह-कलाकार रश्मिका को व्हीलचेयर पर लेकर आए।

वीडियो

विक्की की विनम्रता की हो रही तारीफ

पैर में चोट लगने के कारण रश्मिका के लिए इन दिनों चलना मुश्किल हो गया है, इसलिए वह प्रमोशन कार्यक्रम में व्हीलचेयर पर सवार होकर पहुंची। इस दौरान अभिनेत्री की व्हीलचेयर को विक्की सहारा देते दिखे। विक्की की विनम्रता की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। 'छावा' की बात करें तो यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशन की कमान लक्ष्मण उतेकर ने संभाली है। दिनेश विजान इसके निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो