Page Loader
IIFA: सलमान खान ने विक्की कौशल को किया अनदेखा, बॉडीगार्ड ने धक्का देकर हटाया 
IIFA: सलमान खान ने विक्की कौशल को किया अनदेखा (तस्वीर: इंस्टा/@BeingSalmanKhan)

IIFA: सलमान खान ने विक्की कौशल को किया अनदेखा, बॉडीगार्ड ने धक्का देकर हटाया 

May 26, 2023
02:00 pm

क्या है खबर?

सलमान खान और विक्की कौशल आजकल अबु धाबी में IIFA 2023 में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। उनके साथ कई सितारे इस खास समारोह में शिरकत करेंगे। अब IIFA 2023 की प्रेस कॉन्फ्रेंस से सलमान और विक्की का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान अभिनेता विक्की को अनदेखा करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर उनके प्रशंसक काफी नाराज हो रहे हैं।

सलमान

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खींचवा रहे होते हैं। इस बीच सलमान का काफिला वहां पहुंच जाता है। विक्की, सलमान से हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं, लेकन सलमान कुछ सेकंड रुककर उन्हें अनदेखा करते हुए वहां से निकल जाते हैं। जब सलमान वहां से गुजरे तो उनके बॉडीगार्ड्स विक्की को धक्का देते हुए साइड करते हैं। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया वायरल हो गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो