'छावा' के प्रीमियर में विक्की कौशल को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, देखिए वायरल वीडियो
क्या है खबर?
विक्की कौशल कई दफा खुद को पर्दे पर या कहें दर्शकों के बीच साबित किया और अब जबकि उनकी फिल्म 'छावा' रिलीज हो चुकी है तो एक बार फिर विक्की ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
फिल्म में विक्की का अभिनय देख लोग हैरान हैं।
हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां विक्की के परिवारवालों से लेकर इंडस्ट्री के सितारे और उनके फैंस शामिल हुए। विक्की को देख सिनेमाघर तालियों की आवाज से गूंज उठा।
उत्साह
कैटरीना बोलीं- छत्रपति संभाजी महाराज की जय
स्क्रीनिंग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें 'छावा' को लेकर दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता है। सिनेमघार के अंदर विक्की की पत्नी और अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी वहां मौजूद लोगों के साथ-साथ छत्रपति संभाजी महाराज की जय-जयकार करती दिख रही हैं।
फिल्म खत्म होने के बाद जब विक्की को स्टैंडिग ओवेशन मिला तो वह भावुक हो गए। फिर उन्होंने फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर के साथ सभी दर्शकों का दिल से शुक्रिया अदा किया।
प्रतिक्रिया
विक्की के अभिनय के कायल हुए दर्शक
फिल्म में विक्की के काम की सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही है और लोगों का कहना है कि यह बॉलीवुड में स्टारडम के चार्ट में उनका कद और बढ़ा देगी।
इस फिल्म के लिए विक्की ने कड़ी मेहनत की है, जो इसके टीजर में भी साफ दिख रही थी।
विक्की हर बार अपनी भूमिका के साथ खरे उतरे हैं।
अब देखना यह होगा कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह फिल्म क्या धमाका करती है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Katrina, Dinesh Vijan, vicky and Laxman Utekar at Chavaa movie screening#KatrinaKaif #VickyKaushal pic.twitter.com/VdcfluIU7A
— myqueenkay (@myqueenkay1) February 13, 2025
ट्विटर पोस्ट
खूब बजीं तालियां
Inside video of katrina vicky and family from chavaa movie screening#KatrinaKaif #VickyKaushal #Chhaava pic.twitter.com/2RxoEfyw9O
— myqueenkay (@myqueenkay1) February 13, 2025
फिल्म
पीरियड ड्रामा फिल्म है 'छावा'
'छावा' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जो विक्की की पिछली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के निर्देशक थे।
इसमें विक्की की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। 'छावा' में महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दिखाया गया है। फिल्म में मुगल तानाशाह औरंगजेब के खिलाफ मराठा साम्राज्य की रक्षा के लिए उनके वीर संघर्ष को दर्शाया गया है।
औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है।
मेहनत
फिल्म के लिए विक्की ने बढ़ाया 25 किलो वजन
विक्की ने 'छावा' में संभाजी महाराज बनने के लिए 25 किलो वजन बढ़ाया था। इस दौरान उनके हाथ में गंभीर चोट लगी थी।
उधर फिल्म के एक टॉर्चर सीन के लिए विक्की को रात-भर बांध कर रखा गया था। उनके हाथ जंजीरों से बंधे हुए थे। अगली सुबह उनके हाथ सुन्न पड़े हुए थे। इससे उबरने में अभिनेता को पूरा 1 महीना लग गया था। उनके ठीक होने के बाद ही वापस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी।