'छावा' ने दूसरे दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, 2 ही दिन में सिनेमाघरों में मचाई धूम
क्या है खबर?
विक्की कौशल इन दिनों सिनेमाघरों में छाए हुए हैं। उनकी फिल्म 'छावा' जबरदस्त कमाई कर रही है। जहां पहले दिन फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी थी, वहीं दूसरीे दिन भी इसने बड़ी छलांग लगाई।
फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिन्हें देख लगता है कि 'छावा' को रोक पाना मुश्किल है।
आाइए जानें 2 दिन में कितने करोड़ रुपये छाप चुकी ये फिल्म।
कारोबार
दूसरे दिन बढ़ी फिल्म की कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'छावा' ने दूसरे दिन 36.5 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने महज 2 दिन में ही 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अभी तक का कुल कारोबार 67.5 करोड़ हो गया है।
फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म का निर्देशन किया है।
एडवांस बुकिंग
एडवांस बुकिंग का रहा बड़ा योगदान
'छावा' को लेकर ये उम्मीद पहले से ही की जा रही थी कि ये विक्की के एक्टिंग करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बनेगी और पहले दिन जिस तरह से फिल्म ने कमाई की उससे ये साफ भी हो गया था। फिल्म की कमाल की एडवांस बुकिंग का इसमें बड़ा योगदान रहा है।
इसकी रफ्तार देख तो लगता है कि ये बहुत जल्द भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।
रिकॉर्ड
विक्की की सबसे कमाऊ फिल्म बन सकती है 'छावा'
विक्की के करियर में अब तक उनकी किसी भी फिल्म ने ओपनिंग डे पर डबल डिजिट से खाता नहीं खोला था, लेकिन 'छावा' ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान रच दिया।
जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' ने 31 करोड़ तो दुनियाभर में इसने 50 करोड़ की कमाई कर व्यक्तिगत तौर पर विक्की के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।
'छावा' उनके करियर की सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म भी बन सकती है
फिल्म
'छावा' की कहानी और कलाकार
'छावा' छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी है, जिनकी भूमिका विक्की ने निभाई है।
उन्होंने संभाजी महाराज के जीवन को दमदार तरीके से पर्दे पर उतारा है।
इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने भी औरंगजेब बनकर कमाल कर दिया है।
'छावा' में रश्मिका मंदाना ने संभाजी महाराज की पत्नी की भूमिका निभाई है, वहीं डायना पेंटी, आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह और दिव्या दत्ता भी अपने अभिनय का दमखम दिखाने में कामयाब रही हैं।