
फिल्म 'बैड न्यूज' की एक टिकट पर दूसरी मिल रही मुफ्त, इस्तेमाल करना होगा ये कोड
क्या है खबर?
विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज' को 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
यह फिल्म शुरुआत से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। अब इस बीच निर्माताओं ने दर्शकों को खास तोहफा दिया है।
दरअसल, 'बैड न्यूज' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है।
टिकट बुक करने के लिए आपको 'BADNEWZ' कोड का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि, यह ऑफर केवल आज (31 जुलाई) के लिए सीमित है।
बैड न्यूज
आनंत तिवारी ने किया है फिल्म का निर्देशन
'बैड न्यूज' का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है, वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। नेहा धूपिया, शीबा चड्डा, नेहा शर्मा और अनन्या पांडे जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
'बैड न्यूज' की कहानी 'हीट्रोपैटर्नल सुपरफेकेंडेशन' नाम की एक दुर्लभ गर्भावस्था पर आधारित है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'बैड न्यूड' ने अब तक 54.60 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 80 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Double fun with trio-uble makers awaits you!😍
— Dharma Productions (@DharmaMovies) July 31, 2024
Unlock this special offer using the @bookmyshow code now - valid only for today!#BadNewz in CINEMAS NOW, book your tickets - https://t.co/6b14F1AA2o
(T&C APPLY) pic.twitter.com/yrcvdgq8j8