Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'बैड न्यूज' की दैनिक कमाई में गिरावट जारी, जानिए 12वें दिन का कारोबार 
धीमी चाल चल रही विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vickykaushal09)

बॉक्स ऑफिस: 'बैड न्यूज' की दैनिक कमाई में गिरावट जारी, जानिए 12वें दिन का कारोबार 

Jul 31, 2024
09:39 am

क्या है खबर?

आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'बैड न्यूड' में पहली बार विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की तिकड़ी देखने को मिल रही है, जिसे दर्शक खूब पंसद भी कर रहे हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज का दूसरा सप्ताह चल रहा है और दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की दैनिक कमाई में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं फिल्म का 12वें दिन कैसा रहा।

बॉक्स ऑफिस

'बैड न्यूज' ने 12वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'बैड न्यूज' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 1.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 54.60 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में 'बैड न्यूज' ने 80 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। नेहा धूपिया, शीबा चड्डा, नेहा शर्मा और अनन्या पांडे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।

बैड न्यूज

फिल्म की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त 

'बैड न्यूज' की कहानी 'हीट्रोपैटर्नल सुपरफेकेंडेशन' नाम की एक दुर्लभ गर्भावस्था पर आधारित है। फिल्म की कहानी भले ही दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई, लेकिन विक्की की उम्दा अदाकारी की हर तरफ तारीफ हो रही है। बता दें कि 'बैड न्यूज' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है। टिकट बुक करने के लिए आपको 'BADNEWZ' कोड का इस्तेमाल करना होगा। बॉक्स ऑफिस पर 'बैड न्यूज' का सामना 'कल्कि 2898 AD' से हो रहा है।